ससुर ने कुल्हाड़ी से बहू को काट डाला, हत्या कर खुद भी फांसी लगाई
By संदीप दाहिमा | Updated: April 16, 2025 14:20 IST2025-04-16T14:09:30+5:302025-04-16T14:20:14+5:30
Man kills Daughter in law with axe: शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार कर अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।

ससुर ने कुल्हाड़ी से बहू को काट डाला, हत्या कर खुद भी फांसी लगाई
Shahjahanpur Crime News: शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार कर अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी ससुर अक्सर शराब पीता था और संभवत: मृतका से कुछ कहा सुनी होने पर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करके वापस लौटते समय सूचना मिली कि आरोपी ससुर राजपाल (70) ने गांव के सामने स्थित बाग में आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। द्विवेदी ने बताया कि मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर जाता है। घटना वाले दिन भी वह बाहर ही था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है । द्विवेदी ने बताया कि ससुर राजपाल के शव को भी पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
🚨शाहजहांपुर में ससुर ने बहु की कुल्हाड़ी से हत्या की और फिर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
— Prime News (@PrimeNewsInd) April 16, 2025
▪️ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है
▪️ सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुँचे।
▪️ कोतवाली कांट क्षेत्र के हटीपुर कुरिया की घटना।@shahjahanpurpol… pic.twitter.com/XtnHRDn4nu
Shahjahanpur: दावत में जाने पर बहू की निर्मम ह*त्या, ससुर ने कुल्हाड़ी से का*ट डाला |#reelsfb#UttarPradesh#CrimeNews#AmarUjala
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 16, 2025
अन्य खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें:https://t.co/182eyxdvpDpic.twitter.com/32Rs4pFtzf
#SP_शाहजहाँपुर द्वारा थाना कांट क्षेत्रान्तर्गत ससुर द्वारा अपनी बहू की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर देने की घटना पर घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। #UPPolice@Uppolicepic.twitter.com/yEGtRYVV1N
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 16, 2025