घर पहुंचने में हुई 10 मिनट की देरी तो गुस्से में तमतमा उठा पति, फोन पर ही दे दिया 'ट्रिपल तलाक'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2019 12:34 IST2019-01-30T12:31:52+5:302019-01-30T12:34:48+5:30

मुस्लिम युवक ने अपने साले के मोबाइल पर फोन करके पत्नी को तीन बार तलाक बोला। पत्नी को भरोसा ही नहीं हुआ कि दो सेकेंड में उसकी दुनिया उजड़ जाएगी।

Man gives triple talaq over phone to wife for reaching home 10 minute late | घर पहुंचने में हुई 10 मिनट की देरी तो गुस्से में तमतमा उठा पति, फोन पर ही दे दिया 'ट्रिपल तलाक'

घर पहुंचने में हुई 10 मिनट की देरी तो गुस्से में तमतमा उठा पति, फोन पर ही दे दिया 'ट्रिपल तलाक'

ट्रिपल तलाक से जुड़े बिल पर सियासी गतिरोध के बाद भले ही केंद्र सरकार ने इसे अध्यादेश के जरिए मंजूरी दे दी हो, लेकिन इससे संबंधित मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एटा के अलीगंज इलाके में देखने को मिला। यहां एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पत्नी को घर देर से पहुंचने की वजह से तलाक दे दिया।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी पत्नी अपनी मां के घर अपनी दादी को देखने के लिए गयी थी। युवक ने अपनी पत्नी से आधे घंटे में वापस आने की बात कही। लेकिन किसी कारणवश पत्नी को आने में देरी हो गई और इस बात से पति तमतमा गया। उसने अपने साले के मोबाइल पर फोन करके पत्नी को तीन बार तलाक दे दियाष एरिया ऑफिसर अजय भदौरिया इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

महिला ने सरकार से इस मामला में मदद मांगी है। महिला का कहना है कि ये अब कानून की जिम्मेदारी है मुझे इंसाफ दिलाए। अगर वो इंसाफ न दे सकी तो मैं खुद आत्महत्या कर लूंगी। महिला ने बयान में बताया कि हम बहुत गरीब परिवार के लोग है। उसका पति उसे शादी के वक्त मुंहमांगा दहेज न देने के कारण उसके साथ ऐसा किया है। 

उसका पति उसे बार-बार पीटता था। इसके अलावा अपने बेरहम पति की करतूतों के बारे में महिला ने बड़े खुलासे किए। यहां तक महिला को अपने पति की वजह से बच्चा भी गिराना पड़ा। महिला का पति घर पर एक बार नहीं कई बार अपनी पत्नी की पिटाई कर चुका है।

Web Title: Man gives triple talaq over phone to wife for reaching home 10 minute late

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे