तांत्रिक ने बताई पत्नी के बीमार होने की ये वजह, पति ने अपने ही भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 3, 2019 15:02 IST2019-08-03T15:02:55+5:302019-08-03T15:02:55+5:30

पुलिस का भी कहना है कि घटना अंधविश्वास के कारण घटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी और ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

man cut his own nephew after Tantrik told in jharkhand | तांत्रिक ने बताई पत्नी के बीमार होने की ये वजह, पति ने अपने ही भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा

तांत्रिक ने बताई पत्नी के बीमार होने की ये वजह, पति ने अपने ही भतीजे को कुल्हाड़ी से काटा

झारखंड के सिमडेगा जिले के अलिंगुढ पहाड़टोली गांव में में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपने रिश्ते के एक भतीजे की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में मृतक के चाचा और ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जादू-टोने और अंधविश्वास की चपेट में आकर एक युवक ने अपने भतीजे पर कुल्हाड़ी से वार उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी, जिसके बाद युवक ने अपनी पत्नी को इलाज के लिए एक ओझा को दिखाया. 

उस दौरान ओझा ने कहा था कि उसके भतीजे ने जादू टोना कर उसकी पत्नी को बीमार कर दिया है. जिसके बाद युवक ने गुस्से में आ गया और उसकी हत्या का प्लान बनाया. प्लान के अनुसार आरोपी ने अपने भतीजे को बहाने से घर बुलाया और आते ही उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने भतीजे की हत्या इसलिए की क्योंकि उसकी पत्नी स्वस्थ हो सके. वहीं मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति की हत्या अंधविश्वास के चलते हुई है.

वहीं, पुलिस का भी कहना है कि घटना अंधविश्वास के कारण घटी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी और ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही साथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. 
 

Web Title: man cut his own nephew after Tantrik told in jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे