मलप्पुरमः शख्स ने पत्नी और अपनी दो बेटियों को ऑटो-रिक्शा में बिठा कर आग लगाई, खुद को भी आग लगा कर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 5, 2022 18:05 IST2022-05-05T18:03:46+5:302022-05-05T18:05:09+5:30

पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों को माल ढुलाई वाले ऑटो-रिक्शा में बिठा कर उसमें आग लगा दी।

Malappuram Man sets fire wife and his two daughters auto-rickshaw sets himself fire jumps into well | मलप्पुरमः शख्स ने पत्नी और अपनी दो बेटियों को ऑटो-रिक्शा में बिठा कर आग लगाई, खुद को भी आग लगा कर दी जान

मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Highlightsपत्नी और दो बेटियों को वाहन के अंदर बैठाया और फिर उसमें आग लगा दी।खुद को भी आग लगा ली और पास के एक कुएं में कूद गया। मोहम्मद, उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी की मौत हो गई।

मलप्पुरमःकेरल में मलप्पुरम के पास कोंडीपरंबा इलाके में एक लोमहर्षक घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक बच्चे को जला दिया और बाद में खुद को भी आग लगा कर जान दे दी।

पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों को माल ढुलाई वाले ऑटो-रिक्शा में बिठा कर उसमें आग लगा दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मोहम्मद नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को वाहन के अंदर बैठाया और फिर उसमें आग लगा दी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली और पास के एक कुएं में कूद गया। इस घटना में मोहम्मद, उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी की मौत हो गई। उनकी पांच साल की बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। उसे एक राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि वह व्यक्ति एक पॉक्सो (बच्चों को यौन अपराध से संरक्षण कानून) मामले में आरोपी था लेकिन इस घटना के पीछे क्या यही कारण था, अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Web Title: Malappuram Man sets fire wife and his two daughters auto-rickshaw sets himself fire jumps into well

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे