टेंट हाउस खोलना है, बाप से 500000 रुपये मांगो?, 4 माह की गर्भवती बहू रजनी कुमारी को पति और ससुराल वाले ने पीट-पीटकर मार डाला, 21 अप्रैल 2025 को हुई थी शादी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2025 17:15 IST2025-10-05T17:14:37+5:302025-10-05T17:15:28+5:30

मैनपुरीः रजनी की मां सुनीता देवी का आरोप है कि उसकी बेटी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना शादी के समय दिए गए दहेज से असंतुष्ट थे और रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।

Mainpuri Want open tent house father Rs 500,000, 4 month pregnant bahu Rajni Kumari beaten death her husband and in-laws married April 21, 2025 | टेंट हाउस खोलना है, बाप से 500000 रुपये मांगो?, 4 माह की गर्भवती बहू रजनी कुमारी को पति और ससुराल वाले ने पीट-पीटकर मार डाला, 21 अप्रैल 2025 को हुई थी शादी

सांकेतिक फोटो

Highlightsरजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।मांग पूरी नहीं हुई तो गत शुक्रवार को रजनी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया।आरोपियों ने अपने खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मैनपुरीः मैनपुरी जिले के औंछा क्षेत्र में पांच लाख रुपये दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर चार महीने की गर्भवती एक महिला की कथित तौर पर उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने रविवार को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली रजनी कुमारी (21) की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के रहने वाले सचिन से हुई थी। उन्होंने बताया कि रजनी की मां सुनीता देवी का आरोप है कि उसकी बेटी का पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना शादी के समय दिए गए दहेज से असंतुष्ट थे और रजनी पर टेंट हाउस खोलने के लिए पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे।

मिठास ने बताया कि जब मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने गत शुक्रवार को रजनी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया और उसपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा कि सुबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने अपने खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

उन्होंने बताया कि परिजन का कहना है कि मौत के समय रजनी चार महीने की गर्भवती थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजनी की मां सुनीता देवी की तहरीर पर पति सचिन समेत छह आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 

Web Title: Mainpuri Want open tent house father Rs 500,000, 4 month pregnant bahu Rajni Kumari beaten death her husband and in-laws married April 21, 2025

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे