घर में बनी जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्यों और एक अन्य की मौत, धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में किया प्रयोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 27, 2022 17:21 IST2022-10-27T17:19:19+5:302022-10-27T17:21:06+5:30

उत्तर प्रदेशः मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय पीने के बाद शिवनंदन (35), उसके बेटों शिवांग (छह) और दिव्यांश (पांच), ससुर रवींद्र सिंह (55) और पड़ोसी सोबरन (42) की हालत बिगड़ गयी।

Mainpuri home-made poisonous tea two children and one other including Four family members died inadvertently used herbicide sprayed in paddy | घर में बनी जहरीली चाय पीने से दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्यों और एक अन्य की मौत, धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में किया प्रयोग

खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उपयोग कर लिया जिससे चाय जहरीली हो गयी और यह हादसा हुआ।

Highlightsपांचों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवींद्र, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। सोबरन और शिवनंदन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई रेफर किया गया था, जहां उन दोनों की भी मृत्यु हो गई।खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उपयोग कर लिया जिससे चाय जहरीली हो गयी और यह हादसा हुआ।

मैनपुरीः जहरीली चाय पीने से बृहस्पतिवार को दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्यों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के नगला कन्हई गांव निवासी शिवनंदन के घर में बनी चाय पीने के बाद शिवनंदन (35), उसके बेटों शिवांग (छह) और दिव्यांश (पांच), ससुर रवींद्र सिंह (55) और पड़ोसी सोबरन (42) की हालत बिगड़ गयी।

 

 

उन्होंने बताया कि पांचों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रवींद्र, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सोबरन और शिवनंदन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई रेफर किया गया था, जहां उन दोनों की भी मृत्यु हो गई।

दीक्षित ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवनंदन की पत्‍नी राममूर्ति ने धान में छिड़की जाने वाली खरपतवार नाशक दवा को अनजाने में चाय की पत्ती समझकर उसका उपयोग कर लिया जिससे चाय जहरीली हो गयी और यह हादसा हुआ।

Web Title: Mainpuri home-made poisonous tea two children and one other including Four family members died inadvertently used herbicide sprayed in paddy

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे