प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर बहू ने की थी सास-ससुर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
By अनिल शर्मा | Updated: April 13, 2023 09:33 IST2023-04-13T09:30:00+5:302023-04-13T09:33:38+5:30
राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाए गए और उनके घर से करीब पांच लाख रुपए और अन्य कीमती सामान गायब मिले थे। पुलिस ने बताया कि दंपति की बहू मोनिका के विवाहेत्तर संबंध थे। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने ससुराल वालों को खत्म करने और कीमती सामान लेकर भागने की साजिश रची थी।

प्रेमी और उसके दोस्त संग मिलकर बहू ने की थी सास-ससुर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
नयी दिल्लीः पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने उसकी बहू मोनिका के बाद उसके कथित प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को बुधवार गाजियाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक भार्गव को गुरुवार कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दिवंगत बुजुर्ग दंपति की आरोपी बहू मोनिका पहले से ही 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने बताया कि आशीष भार्गव के दोस्त विकास को पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जो इस मामले में वांछित है और फरार है।
गोकलपुरी डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को कल गाज़ियाबाद इलाके से गिरफ़्तार किया गया। उसे आज कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। अन्य आरोपी मोनिका पहले से ही 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। आशीष भार्गव के दोस्त विकास को पकड़ने की कोशिश की…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
गौरतलब है कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाए गए और उनके घर से करीब पांच लाख रुपए और अन्य कीमती सामान गायब मिले थे। पुलिस ने बताया कि दंपति की बहू मोनिका के विवाहेत्तर संबंध थे। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने ससुराल वालों को खत्म करने और कीमती सामान लेकर भागने की साजिश रची थी।
पुलिस के मुताबिक, महिला का प्रेमी और उसका साथी रविवार शाम करीब सात बजे घर में घुसे और वे छत पर छिपे हुए थे। बुजर्ग पति-पत्नी भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ पहले तल पर रहता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उप-प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 साल से रह रहा था।