महोबाः रक्षाबंधन मनाने आयी 17 साल की किशोरी के साथ 23 साल के मामा ने किया दुष्कर्म, ननिहाल में डर के मारे किसी को नहीं बताया, गांव लौटकर पिता को दी जानकारी

By भाषा | Updated: August 20, 2022 14:59 IST2022-08-20T14:57:32+5:302022-08-20T14:59:17+5:30

खन्ना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम वर्मा ने शनिवार को बताया कि बांदा जिले के एक गांव की किशोरी अपने परिजनों के साथ थाने आयी और उसने अपने सगे मामा श्रीपाल (23) के खिलाफ मारपीट कर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया।

Mahoba 17-year old girl rape 23-year old mama celebrate Rakshabandhan she did not tell anyone out fear nani house returned village information her father | महोबाः रक्षाबंधन मनाने आयी 17 साल की किशोरी के साथ 23 साल के मामा ने किया दुष्कर्म, ननिहाल में डर के मारे किसी को नहीं बताया, गांव लौटकर पिता को दी जानकारी

किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Highlightsआरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।14 अगस्त की रात उसे छत पर अकेला पाकर उसके मामा ने उससे मारपीट की और दुष्कर्म किया।श्रीपाल ने किशोरी को किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

महोबाः उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र के एक गांव में रक्षाबंधन मनाने आयी 17 साल की किशोरी के साथ उसके मामा ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

खन्ना थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम वर्मा ने शनिवार को बताया कि बांदा जिले के एक गांव की किशोरी शुक्रवार शाम अपने परिजनों के साथ थाने आयी और उसने अपने सगे मामा श्रीपाल (23) के खिलाफ मारपीट कर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह रक्षाबंधन मनाने अपने ननिहाल आई थी, जहां 14 अगस्त की रात उसे छत पर अकेला पाकर उसके मामा ने उससे मारपीट की और दुष्कर्म किया। शिकायत के अनुसार, श्रीपाल ने किशोरी को किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

एसएचओ ने तहरीर के आधार पर बताया कि आरोपी के डर से सहमे होने के कारण पीड़िता ने ननिहाल में किसी को इस बारे में नहीं बताया और अपने गांव लौटकर पिता को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वह मामला दर्ज कराने अपने परिजन के साथ थाने आई। वर्मा ने बताया कि किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

Web Title: Mahoba 17-year old girl rape 23-year old mama celebrate Rakshabandhan she did not tell anyone out fear nani house returned village information her father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे