महाराष्ट्र: नाबालिग छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता था टीचर, शिकायत के बाद गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 1, 2024 08:55 PM2024-12-01T20:55:27+5:302024-12-01T20:57:09+5:30
महाराष्ट्र: उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद, जिला परिषद द्वारा जांच शुरू की गई।
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के लातूर में एक जिला परिषद स्कूल के शिक्षक को नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उनका पीछा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मामला शुक्रवार को दर्ज किया गया और अन्ना श्रीरंग नरसिंगे को एक दिन बाद हिरासत में ले लिया गया।
एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि वह (शिक्षक) हरंगुल (खुर्द) में जिला परिषद स्कूल से संबद्ध था और शिकायतों के कारण पद से हटाए जाने से पहले वह प्रभारी प्रधानाध्यापक था। अधिकारी ने बताया, ‘‘उस पर छात्राओं को गलत तरीके से छूने और उनसे प्रेम का इजहार करने का आरोप है। उसने कथित तौर पर 16 लड़कियों से अपने पैर और हाथ की मालिश कराई। ये घटनाएं 2021 से हो रही थीं।
उसने यह भी धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपनी आपबीती किसी को बताई तो वह परीक्षा में अंक नहीं देगा।’’ उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा अधिकारियों से शिकायत करने के बाद, जिला परिषद द्वारा जांच शुरू की गई। अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निवृत्ति जाधव की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 75(3), 78(2), 79 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और अन्य अपराधों के तहत आरोप दर्ज किए गए हैं।