कोरोना लॉकडाउन के बीच हैरान करने वाली घटना, मां ने मासूम बच्ची को कुएं में फेंका, जानिए क्या है पूरा मामला
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 30, 2020 09:18 IST2020-04-30T09:18:31+5:302020-04-30T09:18:31+5:30
यह घटना महाराष्ट्र के मेहकर की है। दरअसल, मियां-बिबी के बीच का मामूली झगड़ा इतना बढ़ा कि मां अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकी और बच्ची को कुएं में फेंक दिया।

मां ने मासूम बच्ची को कुएं में फेंका (फाइल फोटो)
मियां-बिबी के मामूली झगड़ों के चलते एक पत्थर दिल जालिम माता ने अपनी आठ माह की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक कर उसे जान से मार डाला. यह दिल दहलाने वाली घटना महाराष्ट्र के मेहकर की है. कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से पूरा देश परेशान है. लॉकडाउन लागू हुआ है. इस बीमारी से बचने के लिए घरों में ही रहने को कहा गया है.
ऐसे हालात में 28 अप्रैल मंगलवार की शाम इस घटना ने सभी को हैरत में डाल दिया. जानेफल रोड पर बने नगरपालिका के घरकुल परिसर में रहनेवाले सलीम चौधरी गवली एवं उनकी पत्नी जरीना सलीम चौधरी के बीच रोजाना छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है. 28 अप्रैल को भी मामूली बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ.
इस दौरान जरीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा उसने अपनी आठ वर्षीय मासूम बच्ची को घरकुल परिसर में बने एक कुएं में ले जा कर फेंक दिया था.
इस घटना की खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. देखते ही देखते देखनेवालों की भीड़ कुएं के ईदगिर्द जमा होने लगी. इस घटना की जानकारी थानेदार आत्माराम प्रधान को मिलते ही वह अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
कुछ नौजवान तैराकियों की सहायता से बच्ची का शव बाहर निकालने का प्रयास किया. आखिर देर रात मासूम का शव कुएं से बाहर निकलने में पुलिस को सफलता मिली, इस सिलसिले में पुलिस में अपराध दर्ज किया गया.