Maharashtra Panchgani: छोटे कपड़े पहन 12 महिला गायिका और वेटर बन 20 ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य?, होटल हीराबाग का मालिक समेत 21 अरेस्ट, 25 लाख रुपये कीमत मोबाइल फोन और कार जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2025 19:16 IST2025-01-08T19:14:30+5:302025-01-08T19:16:40+5:30

Maharashtra Panchgani: भारतीय न्याय संहिता, महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध तथा महिलाओं की गरिमा की रक्षा अधिनियम, 2016 के साथ-साथ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

Maharashtra Panchgani 12 female singers waiters obscene dances 20 customers 21 including owner Hotel Hirabagh arrested mobile phones cars worth Rs 25 lakh seized | Maharashtra Panchgani: छोटे कपड़े पहन 12 महिला गायिका और वेटर बन 20 ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य?, होटल हीराबाग का मालिक समेत 21 अरेस्ट, 25 लाख रुपये कीमत मोबाइल फोन और कार जब्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिलाओं की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को छापेमारी की गई। छोटे कपड़े पहनकर, करीब 20 ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य कर रही थीं। ‘काउंसलिंग’ के बाद महिलाओं को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Maharashtra Panchgani: महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल पंचगनी के निकट एक होटल में महिलाओं द्वारा अश्लील नृत्य किये जाने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सतारा जिले के भीलर स्थित होटल हीराबाग का मालिक भी आरोपियों में शामिल है। भारतीय न्याय संहिता, महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध तथा महिलाओं की गरिमा की रक्षा अधिनियम, 2016 के साथ-साथ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

सतारा पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि होटल में ‘बार डांसर’ के रूप में काम करने वाली महिलाओं की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को छापेमारी की गई। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘करीब 12 महिलाएं गायिकाओं और वेटर के रूप में, छोटे कपड़े पहनकर, करीब 20 ग्राहकों के सामने अश्लील नृत्य कर रही थीं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 25 लाख रुपये से अधिक कीमत के संगीत उपकरण, मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। मामले में जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि इन महिलाओं को कहां से लाया गया था। उन्होंने कहा कि ‘काउंसलिंग’ के बाद महिलाओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Web Title: Maharashtra Panchgani 12 female singers waiters obscene dances 20 customers 21 including owner Hotel Hirabagh arrested mobile phones cars worth Rs 25 lakh seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे