फेक एनसीबी अधिकारी बन बदमाशों ने अभिनेत्री से मांगे 20 लाख रुपए, परेशान महिला की खुदकुशी पर नवाब मलिक ने कह दी यह बात
By आजाद खान | Updated: December 27, 2021 10:10 IST2021-12-27T10:04:07+5:302021-12-27T10:10:00+5:30
मुंबई में एनसीबी का इतना डर बन गया है कि फिल्मी हस्तियां सुसाइड तक करने लगी है। ऐसे ही एक अभिनेत्री के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

फेक एनसीबी अधिकारी बन बदमाशों ने अभिनेत्री से मांगे 20 लाख रुपए, परेशान महिला की खुदकुशी पर नवाब मलिक ने कह दी यह बात
क्राइम अलर्ट:मुंबई में एक अभिनेत्री द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि महिला के सामने कुछ लोग गए और बताया कि वे एनसीबी के अधिकारी हैं। इसके बाद वे उन लोगों ने महिला डराया और धमका कर पैसे की मांग की। अपराधियों ने पहले महिला से 40 लाख रुपए मांगे जिस पर वह तैयार नहीं हुई और उसके बाद उन लोगों को बीच यह डील 20 लाख रुपए पर तय हुई। पुलिस का कहना है कि महिला इस घटना से सदमे में थी और इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश भी कर रही है। अभिनेत्री ने यह सुसाइड मुंबई के एक किराए वाले फ्लैट में की है।
पुलिस को महिला के दो दोस्तों पर भी है शक
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि उन्हें इस सुसाइड में महिला के दो दोस्तों पर भी शक है। पुलिस का कहना है कि जब अपराधियों ने महिला के सामने फेक एनसीबी अधिकारी बन कर आए थे तब ये महिला के दो दोस्त वहां मौजूद थे। पुलिस को शक है कि महिला से पैसे एंठने के लिए उसके ही दोस्तों ने अपराधियों के साथ मिलकर योजना बनाई होगी। हालांकि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और फेक एनसीबी अधिकारी बनने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस महिला के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
मामले में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने साधा एनसीबी पर निशाना
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने इस सुसाइड जिक्र करते हुए एनसीबी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनसीबी मुंबई में अपना प्राइवेट आर्मी चलाती है जो इस तरह से आम लोगों को परेशान करते हैं और उनसे पैसों की मांग करते हैं। इस मामले में आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि एनसीबी के ऐसे ही कुछ लोगों को जैसे गोसावी और भानुशाली को वे पहले भी बेनकाब कर चुके हैं।