जबरन शराब पिलाकर 18 वर्षीय बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, रिश्तेदार का परिचित था आरोपी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 1, 2019 09:45 IST2019-08-01T09:45:04+5:302019-08-01T09:45:04+5:30

छात्रा के अनुसार 19 जुलाई की दोपहर 1.30 बजे निखिल अपने मित्र वतन गोमकाले के साथ आया. उनके पास बीयर की बोतल भी थी. उन्होंने बीयर का सेवन किया. छात्रा को भी जबरन पिलाई. इसके बाद उससे बलात्कार किया. यह बात किसी को बताने पर भाई सहित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

Maharashtra Nagpur girl gang raped, 2 accused arrested | जबरन शराब पिलाकर 18 वर्षीय बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, रिश्तेदार का परिचित था आरोपी

जबरन शराब पिलाकर 18 वर्षीय बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, रिश्तेदार का परिचित था आरोपी

Highlightsआरोपियों के दिनदहाड़े शराब पिलाकर बलात्कार किए जाने से पुलिस भी अवाक है.पुलिस ने गैंगरेप तथा धमकाने का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नागपुर की कॉलेज छात्रा को जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. यह घटना बेलतरोड़ी थाने के तहत हुई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी निखिल सोमकुवर (25) तथा वतन गोमकाले (25) है. पीड़िता 18 वर्षीय युवती बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह मां और छोटे भाई के साथ रहती है.

वारदात का सूत्रधार निखिल सोमकुंवर है. वह छात्रा की मां के एक रिश्तेदार का परिचित है. इस वजह से छात्रा भी उसे पहचानती है. पहले निखिल मुंबई में काम करता था. कुछ समय पूर्व नागपुर आया है. निजी कंपनी में मैनेजर है. उसकी तीन माह से छात्रा से फेसबुक फ्रैंडशिप है. इस वजह से उनकी मित्रता बढ़ गई. छात्रा की मां सुबह ड्यूटी जबकि भाई स्कूल चला जाता है. 17 जुलाई को निखिल छात्रा के घर आया. वह छात्रा को हाथ पकड़कर बेडरूम में ले गया. वहां उसने छात्रा से बलात्कार किया. छात्रा के यह बात किसी से नहीं बताने पर निखिल का हौसला बढ़ गया.

छात्रा के अनुसार 19 जुलाई की दोपहर 1.30 बजे निखिल अपने मित्र वतन गोमकाले के साथ आया. उनके पास बीयर की बोतल भी थी. उन्होंने बीयर का सेवन किया. छात्रा को भी जबरन पिलाई. इसके बाद उससे बलात्कार किया. यह बात किसी को बताने पर भाई सहित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. कुछ दिनों से छात्रा की मां को बेटी के बर्ताव पर संदेह हुआ. उसने रिश्तेदारों की मदद से बेटी से पूछताछ की. उससे घटना का पता चलने पर बुधवार को बेलतरोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने गैंगरेप तथा धमकाने का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के दिनदहाड़े शराब पिलाकर बलात्कार किए जाने से पुलिस भी अवाक है. वह आरोपियों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई पता करने का प्रयास कर रही है.

Web Title: Maharashtra Nagpur girl gang raped, 2 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे