पहले गर्दन और गुप्तांग को काटा, फिर हिंदी फिल्मों के डॉयलाग बोलते हुए बेटे ने की पिता की हत्या, घटना जान पुलिस भी हैरान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 27, 2020 12:17 IST2020-04-27T12:17:30+5:302020-04-27T12:17:30+5:30

आरोपी पेश से जिम ट्रेनर है। आरोपी की मानसिक अवस्था काफी महीनों से खराब थी। वह अपने परिवारवालों और परिजनों से हमेशा उग्र बर्ताव ही करता है।

Maharashtra Gym Trainer killed his father by biting neck and chopping genitals | पहले गर्दन और गुप्तांग को काटा, फिर हिंदी फिल्मों के डॉयलाग बोलते हुए बेटे ने की पिता की हत्या, घटना जान पुलिस भी हैरान

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights55 वर्षीय पिता की हत्या आरोपी ने रात 12.30 के आस-पास की, उस वक्त उसने अपमी मां-बहनों को भी काफी मारा। पुलिस ने आरोपी विक्रांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

नागपुर:  महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 25 साल के युवक ने गुस्से में अपने पिता की गर्दन पर दांत काट लिया और फिर उनके गुप्तांग काट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात हुडकेश्वर इलाके की है। आरोपी की पहचान विक्रांत पिल्लेवर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी इतना हिंसक व्यवहार कर रहा था कि पुलिस को उसे पकड़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ी। अधिकारी ने बताया, ‘‘परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिना किसी घटना के ही विक्रांत गुस्से में उठा और अपने पिता विजय की गर्दन पर दांत गड़ा दिया। उसने इतने जोर से काटा की गर्दन से खून निकलने लगा। फिर वह 55 वर्षीय पिता को खींच कर बरामदे में ले गया और वहां उसके गुप्तांग काट दिए, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।’’

जानें कैसे बेटे ने पिता की हत्या की?

शनिवार सुबह से ही रोहित की मानसिक अवस्था खराब थी। वह परिजनों से उग्र बर्ताव कर रहा था। परिजन उसे मनोचिकित्सक के पास ले गए थे। चिकित्सक ने दवा देकर उसकी निगरानी करने को कहा था। शनिवार रात 9.30 बजे भोजन करने के बाद से रोहित और उग्र हो गया। वह अभिनेता के नाम लेकर उनके डायलॉग बोलने लगा। भद्दी गालियां देते हुए माता-पिता और बहन से मारपीट करने लगा। इस वजह से परिजनों के साथ पड़ोसी भी रोहित की निगरानी कर रहे थे। रात करीब 12 बजे रोहित हिंसक हो गया। वह मां से मारपीट करने लगा। यह देखकर पिता विजय पिल्लेवार और बहन अवंती बीच-बचाव के लिए आए। रोहित दोनों को पीटने लगा।

मां और बहन को पीटने के बाद वह पिता पर टूट पड़ा। पिता के गुप्तांग को दांतों से काटने लगा। विजय पिल्लेवार की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। आठ से दस लोगों ने विजय को रोहित के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। मौत की नींद सुलाने के बाद ही रोहित ने पिता को छोड़ा। पुलिस को सूचना देकर विजय पिल्लेवार को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में पिल्लेवार को मृत घोषित कर दिया गया।? 

पुलिस ने क्या कहा?

हुडकेश्वर थाने के निरीक्षक राजकमल वाघमारे ने बताया, ‘‘पेशे से जिम ट्रेनर विक्रांत घटना के दौरान हिन्दी फिल्म के डायलॉग बोल रहा था और अजीबो-गरीब तरीके से व्यवहार कर रहा था। हस्तक्षेप करने पर उसने अपनी मां और बहन को भी धमकी दी। उसे पकड़ने और बांधने में पांच पुलिसकर्मियों को मेहनत करनी पड़ी।’’ उन्होंने बताया कि विक्रांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Maharashtra Gym Trainer killed his father by biting neck and chopping genitals

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे