पिंपरी चिंचवाड़ में लोहे होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 17, 2023 20:07 IST2023-04-17T19:53:06+5:302023-04-17T20:07:27+5:30

Maha: महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड में लोहे का होर्डिंग गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है। 

Maharashtra Five people including four women a man dead two others injured iron hoarding collapsed Ravet Kiwle area of Pimpri Chinchwad city | पिंपरी चिंचवाड़ में लोहे होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

बिलबोर्ड को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए छह क्रेनों को तैनात किया गया था। 

Highlightsरावत किवले में एक सड़क पर एक बड़ा बिलबोर्ड गिर गया।एंबुलेंस और दमकल कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की। बिलबोर्ड को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए छह क्रेनों को तैनात किया गया था। 

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ शहर के रावत किवले इलाके में एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से चार महिलाओं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। भारी बारिश और तेज हवाओं के दौरान रावत किवले में एक सड़क पर एक बड़ा बिलबोर्ड गिर गया।

पुलिस ने एंबुलेंस और दमकल कर्मियों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की। बिलबोर्ड को हटाने और फंसे लोगों को निकालने के लिए छह क्रेनों को तैनात किया गया था। हादसे के बाद बचाव दल होर्डिंग के नीचे फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालने में सफल रहा। घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस में रखा गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

यह घटना रावत किवले क्षेत्र में मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सर्विस रोड पर हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "तेज हवा के कारण कुछ लोगों ने लोहे के होर्डिंग के नीचे शरण ली थी। अचानक ढांचा उन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।"

उन्होंने कहा कि पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और यह पता लगाने के लिए तलाश अभियान जारी है कि होर्डिंग के नीचे कहीं कोई और तो नहीं फंसा है। अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है।

 

Web Title: Maharashtra Five people including four women a man dead two others injured iron hoarding collapsed Ravet Kiwle area of Pimpri Chinchwad city

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे