ठाणे, 3 अगस्त।महाराष्ट्र पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से चलने वाले चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ गिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठाणे जिले से सटे वसई इलाके के पास नवगढ़ गांव स्थित इस गिरोह पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट को सोशल मीडिया साइट फेसबुक और व्हाट्स ऐप के जरिए चला रहे थे। ये गैंग बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में एक्टिव है। हांलाकि पुलिस ने पहले भी इस तरह की एक गैंग का भंडाफोड़ किया था।
सोशल मीडिया पर चलने वाले इंटरनेशनल चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट पर इंटरपोल नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि देश-विदेश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक और वाट्सएप पर कई ग्रुप बने हुए हैं। इन ग्रुप्स में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिंक शेयर कर एक-दूसरे को भेजे जाते हैं।
इस लिंक के माध्यम से लोग ग्रुप के सदस्य भी बन जाते हैं। अगर गलती से आप इस ग्रुप में जुड़ गए हैं या भविष्य में गलती जुड़ जाते हैं तो फौरन ग्रुप लेफ्ट या एक्जिट कर दें। अन्यथा जाने-अनजाने आप भी अपराधी बन सकते हैं।