महाराष्ट्र: महज कचड़ा फैलाने को लेकर बाप-बेटे ने डंडे से की कुत्ते की जमकर पिटाई, फिर घटनास्थल पर ही बेहोश होकर मर गया जानवर, केस दर्ज
By आजाद खान | Updated: May 30, 2022 13:51 IST2022-05-30T13:46:50+5:302022-05-30T13:51:04+5:30
मामले में अधिकारी ने बताया कि इस केस में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

महाराष्ट्र: महज कचड़ा फैलाने को लेकर बाप-बेटे ने डंडे से की कुत्ते की जमकर पिटाई, फिर घटनास्थल पर ही बेहोश होकर मर गया जानवर, केस दर्ज
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में पहले एक पिता ने और फिर उसके बेटे द्वारा एक कुत्ते को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने कुत्ते को इस कदर पीटा था कि अंत में उसकी मौत ही हो गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी है। हालांकि इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वही केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है।
क्या है पूरा मामला
मामले में अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर कस्बे के एक मोहल्ले में गुरूवार की रात को यह घटना घटी है। उनके मुताबिक, महज कचड़ा फैलाने को लेकर एक शख्स ने कुत्ते की खूब पिटाई की थी। इसके बाद शनिवार को उसके बेटे ने भी कुत्ते की पिटाई की थी।
वहां मौजूद लोगों को कहना है कि वह लड़का कुत्ते को बेरहमी से डंडे से पीट रहा था, जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया था। अधिकारी के मुताबिक, पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके।
कुछ स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग बाप-बेटे की आलोचना करते भी दिखाई दिए।
ऐसे हुआ आरोपियों पर केस दर्ज
इस मामले में अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाद में कुछ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (पशुओं को मारना या अपंग बनाना) के तहत शिकायत दर्ज हुई है। अधिकारी के अनुसार, इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा इन्पुट के साथ