महाराष्ट्र: पांच साल की बच्ची से किया यौन शोषण, MNS ने आरोपी को पीटा, कहा-यहां भी होगा गुजरात जैसा हाल

By स्वाति सिंह | Updated: October 9, 2018 11:47 IST2018-10-09T11:47:22+5:302018-10-09T11:47:22+5:30

ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि वह बच्ची को पार्क के एक कोने में ले गया और वहां उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया।

Maharashtra: a man exploited five-year-old girl, MNS beaten accused | महाराष्ट्र: पांच साल की बच्ची से किया यौन शोषण, MNS ने आरोपी को पीटा, कहा-यहां भी होगा गुजरात जैसा हाल

महाराष्ट्र: पांच साल की बच्ची से किया यौन शोषण, MNS ने आरोपी को पीटा, कहा-यहां भी होगा गुजरात जैसा हाल

महाराष्ट्र के ठाणे में एक पार्क में पांच साल की बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ट्रक ड्राइवर जगदीश रामलखन राय गत गुरुवार को वागले एस्टेट इलाके में एक पार्क में गया । 

उसने वहां खेल रही लड़की को कुछ लालच देकर फुसलाया।

ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया कि वह बच्ची को पार्क के एक कोने में ले गया और वहां उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के समीप से गुजर रहे व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन पर घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर और उसे श्री नगर पुलिस थाने को सौंप दिया।

वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद पुलिस ने पीड़िता का पता लगाया, उसके माता-पिता को पुलिस थाने बुलाया तथा सोमवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस बीच, एक राजनीति दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोपी का पता लगाया और उसकी पिटाई कर दी।

 नारकर ने बताया कि बहरहाल, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उस पर आईपीसी तथा पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मनसे के जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने बताया कि यह 53 वर्षीय आरोपी बिहार का मूल निवासी है और इसने बच्ची  के साथ यौन शोषण किया था।

जाधव ने चेतावनी देते हुए कहा 'अगर यूपी-बिहार के लोगों ने अपनी हरकते बंद नहीं की उन्हें भी अपने अंदाज में जवाब देना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसी हरकते नहीं रुकी तो यहां भी गुजरात जैसा हाल होगा।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Maharashtra: a man exploited five-year-old girl, MNS beaten accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे