Mahaboobabad Haircut: पिता ने 10 वर्षीय पुत्र को कहा- बाल बढ़ गए चलो कटवाओ!, खुश नहीं था और जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2024 12:56 IST2024-06-01T12:55:29+5:302024-06-01T12:56:07+5:30
Mahaboobabad Haircut: पिता 25 मई को बाल कटवाने के लिए 'सैलून' ले गए, लेकिन बाल कटवाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तो पिता ने उसे समझाने की कोशिश की।

सांकेतिक फोटो
Mahaboobabad Haircut: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में दस वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। लड़के के पिता ने उसके जिस तरह के बाल कटवाए थे, उससे खुश नहीं था। पुलिस ने बताया कि जिले के एक आवासीय समाज कल्याण स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाला लड़का गर्मी की छुट्टियों में चिंतागुडेम गांव स्थित अपने घर आया था। उसके पिता 25 मई को उसे बाल कटवाने के लिए 'सैलून' ले गए, लेकिन उसने बाल कटवाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की तो पिता ने उसे समझाने की कोशिश की।
पुलिस के अनुसार घर लौटने के बाद, लड़के के पिता और परिवार के अन्य सदस्य बेमौसम बारिश के मद्देनजर घर की सफाई कर रहे थे। लड़का घर के अंदर था और परिवार के सदस्यों ने लड़के द्वारा घर का सामान फेंकने की आवाज सुनी। जब वे घर में आये तो उन्होंने उसके मुंह से झाग निकलते देखा।
और लड़के ने बताया कि उसने कोई जहरीली दवा खा ली है। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए और दो दिन तक उसका इलाज चला। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।