मदरसे के उलेमा ने तालीम लेने वाले शागिर्द के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, केस दर्ज होने के बाद हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 15, 2022 14:09 IST2022-12-15T14:05:23+5:302022-12-15T14:09:21+5:30

दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्थित एक मदरसे के उलेमा ने वहां तालीम लेने वाले नाबालिग शागिर्द का कई बार यौन उत्पीड़न किया। लेकिन जैसे ही उसका भेद खुला वो गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Madrasa's ulema did unnatural rape with a student taking training, absconded after the case was registered, know the whole matter | मदरसे के उलेमा ने तालीम लेने वाले शागिर्द के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, केस दर्ज होने के बाद हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

मदरसे के उलेमा ने तालीम लेने वाले शागिर्द के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म, केस दर्ज होने के बाद हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

Highlightsमदरसे के उलेमा ने तालीम लेने वाले शागिर्द के साथ किया अप्राकृतिक यौन अपराध दिल्ली के मुताबिक उलेमा उसके साथ बीते कई महीनों से यह हरकत कर रहा थाघटना की एफआईआर दर्ज होते ही उलेमा मदरसा छोड़कर हुई फरार, पुलिस कर रही है तलाश

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली आज उस समय फिर शर्मसार हुई, जब पुलिस ने एक मदरसे के उलेमा को अपने यहां तालिम लेने वाले एक लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनचार करने के मामले में केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी उलेमा ने नाबालिग लड़के का कई बार यौन उत्पीड़न किया था लेकिन जैसे ही उसका भेद खुला वो गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के संबंध में उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह वारदात सराय रोहिल्ला पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां के एक मदरसे के आरोपी उलेमा मोहम्मद इसरान ने यह घृणित कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी उलेमा ने 12 साल के किशोर के साथ इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है फिलहाल आरोपी फरार है लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उम्मीद है कि वो जल्द ही हिरासत में होगा।

वहीं सराय रोहिल्ला पुलिस का कहना है कि पीड़ित किशोर की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद इसरान के खिलाफ अप्राकृतिक यौन अपराध के साथा-साथ पाक्सो एक्ट और धारा 377, 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस में दर्ज किये गये एफआईआर के अनुसार आरोपी मोहम्मद इसरान पीड़ित को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम देता था।

पीड़ित ने मजहबी तालिम के लिए बीते अगस्त 2021 में मदरसे में दाखिला लिया था। बीते 7-8 दिसंबर को भी उसने पीड़ित के साथ गलत हरकत को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने परिजनों से इसकी शिकायत की और उसके बाद वो सीधे सराय रोहिल्ला थाने पहुंचे, जहां आरोपी उलेमा मोहम्मद इसरान के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोपी मूलतः यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है और दिल्ली पुलिस की एक टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर भी रवाना हो चुकी है। 

Web Title: Madrasa's ulema did unnatural rape with a student taking training, absconded after the case was registered, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे