मल्टीनेशनल कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट की हैवानियत, 14 साल की बेटी से किया गंदा काम, पत्नी ने शिकायत की

By बृजेश परमार | Updated: December 29, 2020 13:44 IST2020-12-29T13:42:33+5:302020-12-29T13:44:13+5:30

मध्य प्रदेश के उज्जैन के विवेकानंद कॉलोनी में नाबालिग ने अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय और महिला थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की.

madhya pradesh ujjain Multinational Company Vice President Dirty 14 year old daughter wife complains | मल्टीनेशनल कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट की हैवानियत, 14 साल की बेटी से किया गंदा काम, पत्नी ने शिकायत की

पीड़ित नाबालिग की मां के अनुसार पति को शराब पीने की बुरी लत है.

Highlightsउज्जैन पुलिस मामले में जीरो कायमी पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण मुंबई पुलिस को भेज रही है. लॉकडाउन के दौरान उसके पापा ने उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया किया. 17 सितंबर को वह उज्जैन से नाना और मम्मी के साथ नाना के घर उज्जैन आ गई.

उज्जैनः मुंबई में मल्टीनेशनल कंपनी के वाइस प्रसीडेंट पर उसकी 14 वर्षीय बेटी ने हैवानियत का आरोप लगाया है. नाबालिग ने अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय और महिला थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की जिसके बाद उज्जैन पुलिस मामले में जीरो कायमी पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण मुंबई पुलिस को भेज रही है.

पुलिस के अनुसार उज्जैन के विवेकानंद कॉलोनी में पिछले तीन महीने से अपने पिता के घर रह रही महिला ने मुंबई में एक मल्टीनेशनल कम्पनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद पर कार्यरत पति का फोन आने पर वापस मुंबई जाने की तैयारी शुरू कर दी. लेकिन जब उनकी साढ़े 14 साल की नाबालिग बेटी ने मुंबई पिता के पास जाने से मना कर दिया. तो वह हैरान रह गई.

ऐसे में जब नाबालिग से प्यार से मुंबई पापा के पास न जाने का कारण पूछा तो उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर महिला स्तब्ध रह गई. महिला के अनुसार कुछ देर तक तो उसे समझ ही नहीं आया कि वह क्या करे, पर बाद में वह अपनी नाबालिग बेटी को लेकर पुलिस के पास गई और पति के खिलाफ लिखित शिकायत की.

नाबालिग द्वारा की गई लिखित शिकायत के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उसके पापा ने उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया किया. पहली बार 12 जून को जब उसकी मां की तबीयत खराब थी, तब रात में पापा उसके कमरे में आए और उसके साथ अश्लील और गंदा कृत्य किया.

जब उसने विरोध की कोशिश की तो उन्होंने किचन का चाकू उसके गले पर रखकर जान से मारने और फ्लैट से नीचे फेंकने की धमकी दी. इसके बाद वह आए दिन तीन महीने तक उसके साथ इस तरह की हरकतें करते रहे. 17 सितंबर को वह उज्जैन से नाना और मम्मी के साथ नाना के घर उज्जैन आ गई.

पीड़ित नाबालिग की मां के अनुसार पति को शराब पीने की बुरी लत है. वह आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे और नाबालिग बेटी को भी प्रताडि़त कर रहे हैं. उसने इसकी मुंबई में पुलिस को शिकायत भी कर रखी है, पर हर बार उसके पति के माफी मांग लेने पर मामला रफा-दफा हो जाता है.

Web Title: madhya pradesh ujjain Multinational Company Vice President Dirty 14 year old daughter wife complains

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे