इन्दौर, 21 मार्च (रिपोर्टः मुकेश मिश्र): एक नाबालिक बच्ची को भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर बच्ची की माँ के हाथों उसकी जमकर पिटाई कराई। थाने के बाहर बदमाश की महिला के हाथों होती पिटाई देखकर लोग रुक गए। महिला ने भी बदमाश पर जमकर हाथ साफ किया।
मामला बुधवार को पढरीनाथ थाने का है। इस क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक बच्ची को नदीम नामक युवक सप्ताह भर पहले बहल फूसल कर अपने साथ भाग ले गया था। माँ ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस और उसकी माँ नदीम की तलाश में जुटी थी। बच्ची की माँ ने नदीम से फोन कर उसे वापस छोड़ने की बात कही लेकिन नदीम उससे निकाह कराने की बात करता रहा।
बच्ची से शादी कर ली थी आरोपी ने
बच्ची की माँ ने बताया कि नदीम ने काजी के यह ले जा कर उससे निकाह कर लिया था और परिवार के खिलाफ भड़का रहा था। पुलिस ने नदीम को गिरफ्तार कर लिया और उसकी माँ को थाने बुलाया. नदीम को थाने के बाहर ला कर चौराहे पर बच्ची की माँ के हाथों जमकर पिटाई करायी। महिला ने भी नदीम पर अपनी पूरी भड़ास उतारी। जिसने भी इस दृश्य को देखा वह बदमाश की महिला के हाथों होती पिटाई देखने रुक गया।
बदमाश को सबक सिखाती बच्ची की मां का वीडियो वायरल
जानिए, मां ने क्या कहा मामले पर
(रिपोर्टः मुकेश मिश्र, लोकमत)