जबलपुरः साले ने जीजा की गर्दन काटी, बहन ने की आत्महत्या, हाथ में कटी गर्दन लेकर थाने पहुंचा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2021 20:09 IST2021-03-12T20:07:42+5:302021-03-12T20:09:09+5:30
घटना जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत की है. यहां गुरुवार सुबह में सभी पुलिसकर्मी सामान्य कामकाज कर रहे थे कि इसी दौरान एक युवक हाथ में कटी गर्दन लेकर थाने पहुंच गया.

बृजेश का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था उसके गर्दन के साथ-साथ हाथ भी कुल्हाड़ी से काट दिए गए थे.
जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना की जानकारी लगते ही उसकी बहन ने भी मौत को गले लगा लिया. यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. दरअसल, यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत की है. यहां गुरुवार सुबह में सभी पुलिसकर्मी सामान्य कामकाज कर रहे थे कि इसी दौरान एक युवक हाथ में कटी गर्दन लेकर थाने पहुंच गया.
यह दृश्य जिसने देखा उसके होश उड़ गए. आरोपी युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि उसने बृजेश नाम के युवक की हत्या कर दी है और उसका धड़ रामनगरा इलाके के एक खेत में पड़ा हुआ है. पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक को हिरासत में लिया और मौका ए वारदात पर पहुंच गई, जहां बृजेश का धड़ पड़ा हुआ था.
बृजेश का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था उसके गर्दन के साथ-साथ हाथ भी कुल्हाड़ी से काट दिए गए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी धीरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, धीरज और बृजेश आपस में दोस्त थे और शराब का कारोबार करते थे लेकिन कुछ महीनों पहले बृजेश बर्मन ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर शादी कर ली.
बताया जा रहा है कि इसी वजह से धीरज बृजेश से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस के अनुसार शादी करने के तकरीबन 3 महीने के बाद पूजा और बृजेश घर लौटे थे इस दौरान मौका पाकर धीरज ने अपने जीजा को ही मौत के घाट उतार दिया, लेकिन यह वारदात यहीं खत्म नहीं हुई घटना की जानकारी लगते ही मृतक की पत्नी पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है की पूजा की मौत भी संदिग्ध है. पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है.
बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने शुक्रवार को चाकू गोदकर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. इस दौरान पिता को बचाने में आरोपी की मां, भाई और बेटी घायल हो गई है.
हमीरपुर के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा गांव के मजरा राका के डेरा में शुक्रवार को डालचंद्र ने चाकू से गोदकर अपने बुजुर्ग पिता जागेश्वर की हत्या कर दी. आरोपी डालचंद्र मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और डालचंद्र को हिरासत में लेकर घटना की बाबत पूछताछ की जा रही है.