मध्य प्रदेश: भरे बाजार हुई मजनू की चप्पलों से पिटाई और पुलिस ने निकलवाया जुलूस, वीडियो में देखें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 27, 2018 17:20 IST2018-03-27T17:12:07+5:302018-03-27T17:20:55+5:30

मध्य प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का भरे बाजार में जुलूस निकाल कर महिलाओं से पिटाई करायी जा रही है।

Madhya Pradesh: Girl gives lessons to miscreants | मध्य प्रदेश: भरे बाजार हुई मजनू की चप्पलों से पिटाई और पुलिस ने निकलवाया जुलूस, वीडियो में देखें

मध्य प्रदेश: भरे बाजार हुई मजनू की चप्पलों से पिटाई और पुलिस ने निकलवाया जुलूस, वीडियो में देखें

इन्दौर, 27 मार्च (रिपोर्ट- मुकेश मिश्र): मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को फ्री-हैंड देने के बाद अब गुंडों की शामत आ गयी है। एक तरफ जहाँ गुंडों के अवैध इमारतों को निशाना पुलिस बना रही है। वहीं, महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों का भरे बाजार में जुलूस निकाल कर महिलाओं से पिटाई करायी जा रही है।

ऐसे ही एक मामला बडवानी में सामने आया। जहाँ एक शादीशुदा महिला को परेशान करने वाले मंजून की पुलिस ने जुलूस निकालकर चप्पलों से पीड़‌ित के द्वारा पिटाई करायी गयी।

निर्भया प्रभारी छब्बू पाटिल ने बताया कि चुनाभट्टी का रहने वाला युवक राजू पिता डोंगर कई दिनों से एक शादीशुदा महिला को परेशान कर रहा था। जहां वह महिला को देखता उसका पीछा करता और छेड़छाड़ कर भाग जाता था।

महिला ने इसकी शिकायत थाने में की थी। पुलिस युवक को तलाश कर रही थी। 

सोमवार को युवक के बारें में सूचना मिली। घेरबन्दी कर उसे पकड़ा गया।

पीड़िता द्वारा मौके पर ही उसकी पहचान कराई गयी। उसके बाद पुलिस ने उसका उसके घर के बाहर से ही जुलूस निकाला। बाजार मे ला कर उसकी उसी महिला से चप्पलों द्वारा पिटाई करायी गयी जिसको वह छेड़ रहा था। पुलिस का कहना है कि मजनुओं को इसी तरह सबक सिखाया जा सकता है।


वीडियोः मनचले को सबक सिखाती युवती

Web Title: Madhya Pradesh: Girl gives lessons to miscreants

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे