मध्य प्रदेश में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई और बाल काटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
By अभिषेक पारीक | Updated: July 17, 2021 16:18 IST2021-07-17T16:08:04+5:302021-07-17T16:18:28+5:30
मध्य प्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें कुछ युवा एक बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटते हैं और फिर उसके बाल काट लेते हैं।

(फोटोः ट्विटर)
मध्य प्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें कुछ युवा एक बुजुर्ग को बुरी तरह से पीटते हैं और फिर उसके बाल काट लेते हैं। युवकों ने बुजुर्ग पर भगवान की मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाकर पिटाई की। इस दौरान बुजुर्ग पिटाई से कराहता रहा लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने मदद नहीं की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह घटना नीचम के मूलचंद मार्ग पर शुक्रवार शाम सात बजे की है। यहां पर कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग को घेर लिया। दो युवकों ने उसके हाथ पकड़े और एक ने उसे जमकर लाठियों से पीटा। इस दौरान बुजुर्ग कराहता रहा लेकिन न आरोपियों को दया आई और न ही तमाशा देख रहे लोगों ने ही इसे रोकने की जहमत उठाई।
इस मामले में पीड़ित की पहचान कमलदास के रूप में हुई है। पिछले कुछ सालों से कमलदास श्मशान में ही रहते हैं। युवकों ने कमलदास पर बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाकर पिटाई की। साथ ही कैंची से उनके बाल भी काट दिए। मारपीट के दौरान उन्हें जमकर गालियां दी गई।
एक युवक कमलदास पर मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाता है। वीडियो में वह युवक भी कमलदास को धमकाने, धक्का देने, बाल पकड़कर खींचने और लाठी से लगातार मारता नजर आता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।