Madhya Pradesh: फसल बेचने पहुंचे किसान की मौत, गेहूं बेचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था
By नितिन गुप्ता | Updated: June 1, 2020 17:39 IST2020-06-01T17:39:48+5:302020-06-01T17:39:48+5:30
इस दौरान उसको हार्ट अटैक आ गया। देवास एसपी कृष्णावेेति देसावतु केे अनुसार किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदने के लिए सरकार द्वारा खरीदी की जा रही हैं।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीदी केंद्र पर उपज बेचना परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
देवासः मध्य प्रदेश के देवास में गेहूं बेचने गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचे एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
यह किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसको हार्ट अटैक आ गया। देवास एसपी कृष्णावेेति देसावतु केे अनुसार किसान की हार्ट अटैक से मौत हुई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदने के लिए सरकार द्वारा खरीदी की जा रही हैं।
देवास जिले के टोंकखुर्द ब्लॉक के गाँव अमोना के किसान जयराम मण्डलोई भी 29 मई को अपनी फसल बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुँचे थे। जहाँ लगातार दो दिन तक अपनी बारी का इंतजार करने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया । उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद उनकी बॉडी परिजनों को सौप दी गई हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य के तहत गेहूं खरीदी केंद्र पर उपज बेचना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। इससे पहले भी एक किसान की फसल बेचने के दौरान मौत हो गई थी।