एक क्लिक कीजिए और दर्जनों सेवाएं लीजिए, भोपाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट गूगल पेज पर उपलब्ध
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 25, 2020 20:15 IST2020-06-25T20:15:47+5:302020-06-25T20:15:47+5:30
इसका उद्देश्य है कि आमजन को छोटे-मोटे कामों, शिकायतों के लिए थाना न जाना पड़े एवं शहर की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके. इन सुविधाओं के साथ-साथ इस वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा और भोपाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट गूगल पेज पर उपलब्ध है.

पुलिस उनकी समय-समय पर देखभाल कर सके एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
भोपालः राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं आमजन की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल पुलिस द्वारा नाम से वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है, जिसमें एक दर्जन से अधिक नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
इसका उद्देश्य है कि आमजन को छोटे-मोटे कामों, शिकायतों के लिए थाना न जाना पड़े एवं शहर की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके. इन सुविधाओं के साथ-साथ इस वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा और भोपाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट गूगल पेज पर उपलब्ध है.
वेबसाइट में मिलने वाली 14 सुविधाओं में चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू मदद, एफआईआर की जानकारी, गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी, पासपोर्ट की जानकारी, चोरी, गुम वाहन की जानकारी, गुम सामान, वस्तुओं की जानकारी, वरिष्ठ नागरिक देखभाल, खाली घर की सूचना, गुम मोबाइल फोन की सूचना, स्टेटस आदि सुविधाओं के साथ-साथ भोपाल पुलिस की विभिन्न, दैनिक गतिविधियों की जानकारी, फोटोज एवं अपराधों के खुलासे की प्रेस विज्ञप्ति आदि शामिल है.
भोपाल आई ऐप्प लिंक, हेल्पलाइन संपर्क, अतिथि मोबाइल ऐप लिंक, सोशल मीडिया ऐप्प, यातायात चेतावनी आदि महत्वपूर्ण सेवाओं, सुविधाओं का इसमें इजाफा किया गया है. ऐसे व्यक्ति जो वृद्ध है और अकेले रहते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को इस वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा सकते हैं. जिससे पुलिस उनकी समय-समय पर देखभाल कर सके एवं किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
कहीं बाहर घूमने जाएं तो घर की चिंता पुलिस पर छोड़िए
अगर आप किसी काम से लंबे समय के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं तो अपने सूने मकान की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं. ऐसे चिन्हित स्थानों को लेकर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग योजना बनाकर उन जगहों, मकानों की विशेष निगरानी रखी जायेगी.
इस वेबसाइट के माध्यम से होटल में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी भी पुलिस को दी जा सकेगी. यदि होटल, लाज में ठहरने कोई व्यक्ति आया है, तो उसका भी फार्म इस वेबसाइट के जरिए भरा जा सकता है, जिससे पुलिस व हाटल संचालक को काफी सहूलियत होगी. इस वेबसाइट से संबंधित शिकायत, सुझाव व जानकारी के लिए व्हाट्सएप नम्बर 7049106300 पर संपर्क करें.