आबकारी उप निरीक्षक नौकरानी की नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में अरेस्ट, मोबाइल में ढेर सारी अश्लील वीडियो

By बृजेश परमार | Updated: July 21, 2020 20:22 IST2020-07-21T20:22:35+5:302020-07-21T20:22:35+5:30

आरोपी ने लड़की पर षडयंत्र पूर्वक चोरी का आरोप लगाकर उसे अपने जाल में फंसाया। जैन के खिलाफ भादवि की धारा 376 (बलात्कार) तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Madhya Pradesh bhopal Excise sub-inspector maid arrested raping minor girl mobile videos | आबकारी उप निरीक्षक नौकरानी की नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में अरेस्ट, मोबाइल में ढेर सारी अश्लील वीडियो

हरकतों से परेशान होकर नाबालिक ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी। (photo-lokmat)

Highlightsआरोपी खुद की पत्नी और 11 एवं 9 वर्ष की बेटियों के बाहर जाने पर नाबालिक का दैहिक शोषण कर रहा था।वह कभी नाबालिक को घर पर बुलाता तो कभी आसपास के होटलों में। गाड़ी में बैठाकर होटल ले जाता और उसका यौन शोषण करता।यही नहीं आशिक मिजाज आबकारी उप निरीक्षक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेजता था।

उज्जैनः नीलगंगा थाना पुलिस ने संभागीय उड़नदस्ते में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक पवन जैन को नौकरानी की नाबालिक लड़की का दैहिक शोषण करते पकड़ा है। लड़की की शिकायत के बाद ही पुलिस ने उसे रंगे हाथों इंदौर रोड स्थित होटल मधुबन से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ दैहिक शोषण एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएसपी शहर रूपेश द्विवेदी के अनुसार नाबालिक की मां आरोपी के घर में नौकरानी है। एक साल पहले उसकी तबीयत खराब होने पर उसने अपनी बेटी को आरोपी के घर काम पर भेजा था। आरोपी ने लड़की पर षडयंत्र पूर्वक चोरी का आरोप लगाकर उसे अपने जाल में फंसाया। जैन के खिलाफ भादवि की धारा 376 (बलात्कार) तथा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी खुद की पत्नी और 11 एवं 9 वर्ष की बेटियों के बाहर जाने पर नाबालिक का दैहिक शोषण कर रहा था। इसके लिए वह कभी नाबालिक को घर पर बुलाता तो कभी आसपास के होटलों में। गाड़ी में बैठाकर होटल ले जाता और उसका यौन शोषण करता।

इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से उसे लड़की के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

यही नहीं आशिक मिजाज आबकारी उप निरीक्षक नाबालिग के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेजता था। उसकी इन हरकतों से परेशान होकर नाबालिक ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को इंदौर रोड स्थित होटल मधुवन से उसे लड़की के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। होटल के रजिस्टर में उसका नाम भी दर्ज नहीं था और वह नाबालिक के साथ कमरे से पकड़ा गया।

मामले में होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। आबकारी उपनिरीक्षक उपायुक्त कार्यालय उज्जैन में पदस्थ होकर विदेशी शराब के वेयर हाउस सह संभागीय उड़नदस्ते में पदस्थ है। वह नीलगंगा क्षेत्र की आदित्य नगर में निवास करता है।

आरोपी के निलंबन की कार्यवाही के लिए उपायुक्त कार्यालय ने नीलगंगा थाने से एफआईआर की कापी मांगी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राशि कपूर के न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरोपी पंकज मंगलवार सुबह किशोरी को लेकर मधुबन होटल पहुंचने वाला था इसकी जानकारी पुलिस को पीड़ित पक्ष से मिल चुकी थी। पुलिस के दो जवानों को सिविल ड्रेस में होटल भेज दिया गया था। आरोपी के होटल के कमरे में नाबालिक के साथ पहुंचने पर महिला पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी सूचना पर पहुंचे। 

होटल के रजिस्टर में आरोपी पंकज और नाबालिक को कमरा देने की इंट्री नहीं थी। पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके कमरे में होने की पुष्टि की और कमरे का दरवाजा खुलवाया तो पंकज नाबालिक के साथ कमरे में मिला। 

आरोपी आबकारी उपनिरीक्षक को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी एवं नाबालिक का मेडिकल करवाया गया है।- मनोजसिंह,एसपी,उज्जैन

Web Title: Madhya Pradesh bhopal Excise sub-inspector maid arrested raping minor girl mobile videos

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे