पांच रुपया का पर्चा, न बनवा पाने पर इलाज नहीं, मौत, कमलनाथ का सीएम शिवराज पर तंज, ऐसा प्रदेश तो हमने नहीं सौंपा था
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: July 24, 2020 19:15 IST2020-07-24T19:14:23+5:302020-07-24T19:15:08+5:30
कमलनाथ ने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या हालत हो गयी प्रदेश की? हमने तो ऐसा प्रदेश नहीं सौंपा था? मानवता को शर्मशार करने वाला यह मामला राजधानी भोपाल से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित गुना से अया है.

पति को लेकर जिला अस्पताल के सामने ही एक पेड़ के नीचे इलाज के इंतजार में बैठ गई लेकिन उसके पति को इलाज नही मिला. (file photo)
भोपालः मध्य प्रदेश के गुना जिले में 5 रुपए का पर्चा बनवाने में असमर्थ एक व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में ही मौत हो गई. इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार को घेरा.
कमलनाथ ने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या हालत हो गयी प्रदेश की? हमने तो ऐसा प्रदेश नहीं सौंपा था? मानवता को शर्मशार करने वाला यह मामला राजधानी भोपाल से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित गुना से अया है.
जहां एक महिला पांच रुपया का पर्चा न बनवा सकने के कारण अपने पति का इलाज नहीं करवा पाई. 24 घंटे तक जिला चिकित्सालय में चिकित्सा न मिल पाने के कारण जब बीमार की मृत्यु हो गई, तब यह शर्मनाक बकाया सामने आया.
22 जुलाई को शाम 6 बजे पीड़ित महिला अपने पति को अशोकनगर से इलाज कराने के लिए आई थी. महिला का आरोप है कि जब वह काउंटर पर गई तो मौजूद व्यक्ति ने पर्चा बनाने के लिए पैसे मांगे. उसके पास पैसे नहीं थे. इससे वह अपने पति को लेकर जिला अस्पताल के सामने ही एक पेड़ के नीचे इलाज के इंतजार में बैठ गई लेकिन उसके पति को इलाज नही मिला.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा
इसके बाद वह 23 जुलाई की सुबह फिर काउंटर पर पहुंची तो फिर से पर्चा नहीं बनाया गया. उससे कहा गया कि बाहर वाला काउंटर खुलेगा तब पर्चा बनेगा.इसके कारण बिना उपचार के महिला के पति की मृत्यु हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा है.
उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कहा किप्रदेश के गुना में जिला अस्पताल के सामने अशोकनगर निवासी एक महिला अपने ढाई साल के बच्चे के साथ अपने पति के इलाज के लिए दिन भर गुहार लगाती रही, 5 रुपए नहीं होने पर उसका इलाज का पर्चा नहीं बनाया गया और उसका इलाज नहीं किया गया और उसकी आंखों के सामने ही उसके पति ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि खुद को मामा बताने वाले और खुद को बड़ा जनसेवक बताने वाले आंख खोलकर देखें यह सच्चाई. प्रदेश की जनता को झूठे हवाई सपने दिखाना बंद करो जमीन पर लौट आओ.
कमलनाथ ने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या हालत हो गयी प्रदेश की? हमने तो ऐसा प्रदेश नहीं सौंपा था? आप विधायकों की खरीद-फरोख़्त करते रहो, खुली बोलियां लगाते रहो और लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.
