मध्य प्रदेश: एक और पत्रकार को खनन माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 27, 2018 16:56 IST2018-03-27T16:56:16+5:302018-03-27T16:56:16+5:30

मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहे। एक पत्रकार को दिनदहाड़े ट्रक से कुचलने के बाद अब एक और पत्रकार को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी मिली है।

Madhya Pradesh: another journalist  threatens to kill by mining mafia | मध्य प्रदेश: एक और पत्रकार को खनन माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश: एक और पत्रकार को खनन माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी

इन्दौर, 27 मार्च (रिपोर्ट- मुकेश मिश्र): भिंड में एक पत्रकार की ट्रक से कुचल कर हत्या के 24 घंटे के भीतर मन्दसौर के एक पत्रकार को रेत माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पत्रकार शामगढ़ क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत खनन की स्टोरी बना रहा था।

घटना मंगलवार सुबह की है। इलेक्ट्रानिक मीडिया में काम करने वाले जाकिर अब्बासी अपनी मोटर सायकिल से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

पत्रकार को ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचने की धमकी

तभी गरोठ चौराहे पर एक बाइक में आए दो युवकों ने उन्हें रोका और उनसे कहा कि पत्रकार बनता है। अब चंदवास की तरफ मत आना, नहीं तो तूझे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल कर मार डालेंगे।

इस घटना की जानकारी अब्बासी ने अपने साथियों को दी और शामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। अब्बासी ने बताया कि चन्दवास से करीब 3 किलोमीटर दूर चम्बल नदी बहती है। वहाँ से यूपी के 50-60 लोग अवैध रूप से मशीन लगा कर रेत का खनन और परिवहन कर रहे हैं।

पत्रकार ने बताया इस बात की जानकारी जब मुझे मिली तो मैं स्टोरी करने गया था। लेकिन उनकी संख्या देख कर मैंने दूर से कुछ फोटो खीचे थे। इस बात की जानकारी और फोटों मैंने खनिज अधिकारी को दी थी।

उन्होंने कार्यवाही करने का बात कही थी। इस मामले को लेकर सीएम के ट्विअर में भी ट्वीट किया था और फोटों डाली थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Madhya Pradesh: another journalist  threatens to kill by mining mafia

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे