मध्य प्रदेशः स्कूल के कमरे में 12 साल के छात्र से 56 वर्षीय टीचर ने किया कुकर्म

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 27, 2018 16:13 IST2018-03-27T16:13:02+5:302018-03-27T16:13:02+5:30

तीन साल से छात्र, शिक्षक का शिकार होता चल आ रहा था। जब उसके निजी अंग में दर्द होना शुरू हुआ तब इस मामले का खुलास हुआ।

Madhya Pradesh: 12 years old boy misdeed by 56 years teacher in school | मध्य प्रदेशः स्कूल के कमरे में 12 साल के छात्र से 56 वर्षीय टीचर ने किया कुकर्म

मध्य प्रदेशः स्कूल के कमरे में 12 साल के छात्र से 56 वर्षीय टीचर ने किया कुकर्म

इन्दौर, 27 मार्च (रिपोर्ट- मुकेश मिश्र): इन्दौर में एक प्राथमिक स्कूल का शिक्षक द्वारा 12 साल के छात्र के साथ यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक फेल करने का डर दिखा कर पिछले 3 साल से छात्र के शोषण कर रहा था। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना शहर के लसुडिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बाल्याखेडी प्राथमिक स्कूल के 56 वर्षीय शिक्षक वहाँ पढ़ने वाले 12 साल के छात्र का यौन शोषण कर रहे थे।

तीन साल से छात्र शिक्षक का शिकार होता चल आ रहा था। जब उसके निजी अंग में दर्द होना शुरू हुआ तब इस मामले का खुलास हुआ।

छात्र ने शिक्षक की इस हरकत को अपने दोस्त को बताया। दोस्त ने चाइल्ड लाइन वालों का नम्बर देकर उन्हें इसकी जानकारी देने को कहा। चाइल्ड लाइन में फोन कर पीड़‌ित छात्र ने अपनी व्यथा बतायी।

छात्र को फेल करने की धमकी पर कुकर्म करता था टीचर

छात्र की काउंसलिंग करने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। छात्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिक्षक जब भी मौका मिलता स्कूल के कमरे में ले जाते और गन्दा काम करते।

छात्र ने बताया, वह धमकी देते थे कि अगर इसके सम्बन्ध में किसी को कुछ भी बताया तो फेल कर दूंगा। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Web Title: Madhya Pradesh: 12 years old boy misdeed by 56 years teacher in school

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे