Madhubani Murder Case: 60 वर्षीय सास, 26 वर्षीय पत्नी, 4 साल और छह माह की बेटी को अनाज पीसने वाले जांता के पत्थर-लकड़ी के हैंडल से मार डाला, गांव में मातम

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2024 15:25 IST2024-05-11T15:23:52+5:302024-05-11T15:25:45+5:30

Madhubani Murder Case: दरभंगा के अवाम के पवन महतो की पत्नी पिछले कुछ माह से अपने मायके में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। पति के साथ कोई विवाद चल रहा था।

Madhubani Murder Case 60-year old sas 26-year old wife 4-year 6 month old daughter killed stone-wooden handle grain grinder mourning village bihar police | Madhubani Murder Case: 60 वर्षीय सास, 26 वर्षीय पत्नी, 4 साल और छह माह की बेटी को अनाज पीसने वाले जांता के पत्थर-लकड़ी के हैंडल से मार डाला, गांव में मातम

file photo

Highlightsअनाज पीसने वाले जांता के पत्थर और उसके लकड़ी के हैंडल से मार डाला।सुबह होते ही वीभत्स हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली। मौके पर पहुंचे झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने घटना की जांच की।

Madhubani Murder Case: बिहार के मधुबनी जिले में झंझारपुर थानार्गत गोधनपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी ने अपनी सास और पत्नी के साथ अपने 6 माह के नवजात बच्चे और 4 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा के अवाम के पवन महतो की पत्नी पिछले कुछ माह से अपने मायके में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसका पति के साथ कोई विवाद चल रहा था।

शुक्रवार की रात पवन महतो अपने एक साथी के साथ आया और उसने सो रही अपनी सास प्रमिला देवी (60), पत्नी पिंकी देवी (26), 4 साल की बेटी प्रिया और छह माह की बेटी प्रीति को अनाज पीसने वाले जांता के पत्थर और उसके लकड़ी के हैंडल से मार डाला।

इस दौरान प्रमिला देवी की पोती सुहानी और पोता शशि वहीं सो रहे थे, लेकिन दोनों ने कंबल में छिपकर अपनी जान बचाई। सुबह होते ही वीभत्स हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली। घटनास्थल पर सबसे पहले 112 नंबर की पुलिस पहुंची उसके बाद झंझारपुर थाना, आरएस थाना और लखनौर थाना भी पहुंची। वहीं मौके पर पहुंचे झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने घटना की जांच की।

उन्होंने बताया कि एसएफएल की टीम से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हत्याकांड में एक से अधिक लोगों की संलिप्तता हो सकती है। हत्या के पीछे की वजह की जांच पुलिस करेगी। डीएसपी ने कहा है कि आरोपित दामाद से विवाद की बात बताई गई है।

Web Title: Madhubani Murder Case 60-year old sas 26-year old wife 4-year 6 month old daughter killed stone-wooden handle grain grinder mourning village bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे