Ludhiana gang rape: परिवार के तीन सदस्यों के साथ मिलकर दो बच्चों की मां से सामूहिक बलात्कार, आरोपी की बेटी पीड़िता के भाई के साथ चली गई, ऐसे लिया बदला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 19:43 IST2024-08-11T19:42:50+5:302024-08-11T19:43:36+5:30

Ludhiana gang rape:

Ludhiana gang rape mother two children gang rape along 3 family members accused daughter eloped victim's brother how they took revenge punjab police | Ludhiana gang rape: परिवार के तीन सदस्यों के साथ मिलकर दो बच्चों की मां से सामूहिक बलात्कार, आरोपी की बेटी पीड़िता के भाई के साथ चली गई, ऐसे लिया बदला

सांकेतिक फोटो

HighlightsLudhiana gang rape:Ludhiana gang rape: Ludhiana gang rape:

Ludhiana gang rape:पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ मिलकर एक विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति की बेटी पीड़िता के भाई के साथ चली गई थी जिसका कथित रूप से बदला लेने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी आरोपियों ने कथित तौर पर इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में भी रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने कहा कि यह घटना एक मई को हुई थी, लेकिन पीड़िता इतनी सदमे में थी कि वह लंबे समय तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सकी। अधिकारियों ने बताया कि कथित सामूहिक बलात्कार के सदमे से उबरने और स्थिर होने के बाद ही उसने शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क किया।

पुलिस के अनुसार, टिब्बा रोड थाने में चार आरोपियों रविंदर सिंह, उसके भाई वरिंदर सिंह, बेटे अमन सिंह और एक अन्य सहयोगी संतोष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका भाई और मुख्य आरोपी रविंदर की बेटी इस साल अप्रैल में कहीं चले गए थे। दर्ज मामले के अनुसार, चारों आरोपी एक मई को प्रेमी युगल की तलाश में महिला के घर पहुंचे थे।

जब वे वहां नहीं मिले तो आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता को धमकाया और बदला लेने के लिए उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने शिकायत दर्ज कराई तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। पुलिस ने बताया कि पीड़िता दो बच्चों की मां है। 

Web Title: Ludhiana gang rape mother two children gang rape along 3 family members accused daughter eloped victim's brother how they took revenge punjab police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे