लोअर दिबांग घाटीः स्कूल छात्रावास में रहने वाली 6-9 साल की 8 नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न, बोंगईगांव के रियाज उल कुरीम की पीट-पीटकर हत्या, रोइंग में कर्फ्यू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2025 21:34 IST2025-07-12T21:33:27+5:302025-07-12T21:34:54+5:30

Lower Dibang Valley: स्कूल में कथित तौर पर कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने स्कूल के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी।

Lower Dibang Valley 8 minor girls aged 6-9 years living in school hostel sexually assaulted Riyaz ul Kurim of Bongaigaon beaten death, curfew in Roing Arunachal Pradesh | लोअर दिबांग घाटीः स्कूल छात्रावास में रहने वाली 6-9 साल की 8 नाबालिग बच्चियों से यौन उत्पीड़न, बोंगईगांव के रियाज उल कुरीम की पीट-पीटकर हत्या, रोइंग में कर्फ्यू

सांकेतिक फोटो

Highlightsअभिभावकों ने युवक को पकड़ा और पिटाई की। लोगों की गिरफ्त से बचाकर हिरासत में लिया।फिर से पीटा और अंतत: मौत हो गई।

Lower Dibang Valley:अरुणाचल प्रदेश की लोअर दिबांग घाटी के रोइंग कस्बे में पड़ोसी राज्य असम से आए एक प्रवासी युवक की भीड़ ने कथित तौर पर कई बच्चियों का यौन शोषण करने के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया। आरोपी युवक की पहचान बोंगईगांव के रियाज उल कुरीम (19) के रूप में हुई है। उसे स्कूल में कथित तौर पर कई छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। लड़कियों के माता-पिता ने स्कूल के अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी।

अभिभावकों ने युवक को पकड़ा और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस ने उसे लोगों की गिरफ्त से बचाकर हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में भीड़ ने पुलिस थाने में घुसकर युवक को बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई की। जब युवक को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले जाया गया तो लोगों ने पीछा करके उसे फिर से पीटा और अंतत: उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि युवक स्कूल के पास एक निर्माण स्थल पर काम करता था। इस मामले में अब तक छह से नौ साल की उम्र की आठ नाबालिग बच्चियों की चिकित्सा जांच की गई है। लोअर दिबांग घाटी के पुलिस अधीक्षक रिंगू नगूपोक ने कहा कि युवक ने एक सप्ताह की अवधि में स्कूल के छात्रावास में रहने वाली बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किया।

जांच से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने बताया कि छात्रावास में सुरक्षा ढांचा मजबूत नहीं था और दरवाजों पर ताले नहीं थे जिससे बच्चे असुरक्षित थे। पुलिस ने बाल यौन शोषण के अनेक मामलों के साथ ही भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला भी दर्ज किया है।

लापरवाही और बच्चों की हिफाजत नहीं कर पाने के मामले में स्कूल और छात्रावास प्रबंधन के खिलाफ जांच जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि रोइंग कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार कस्बे में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं।

Web Title: Lower Dibang Valley 8 minor girls aged 6-9 years living in school hostel sexually assaulted Riyaz ul Kurim of Bongaigaon beaten death, curfew in Roing Arunachal Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे