लॉकडाउन क्राइम: यूपी में 18 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या, रात 9 बजे खेत से काम कर लौट रही थी घर
By भाषा | Updated: April 25, 2020 13:35 IST2020-04-25T13:35:48+5:302020-04-25T13:35:48+5:30
मृतक लड़की के परिवार वालों ने थ्रेसर चलाने वाले एक युवक पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है। घटना के बाद से वह फरार है।

लॉकडाउन क्राइम: यूपी में 18 साल की लड़की की गला दबाकर हत्या, रात 9 बजे खेत से काम कर लौट रही थी घर
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में जसराना थानाक्षेत्र के नगला अमर सिंह में एक किशोरी की कथित हत्या का मामले सामने आया है। जसराना थाना प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने शनिवार को बताया कि किशोरी की शुक्रवार रात को कथित रूप से गला दबाकर हत्या की गई।
उन्होंने बताया कि परिजनों ने खेत से लौटते समय उसका शव पड़ा देखा और इसके बाद घटना की जानकारी सुबह पुलिस को दी गयी। गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वीरपाल की 18 वर्षीय पुत्री वीना खेती के काम में हाथ बंटाने अपने परिजनों के साथ खेत गई थी।
परिजनों ने वीना को रात साढ़े नौ बजे घर जाने को कहा। गौतम ने बताया कि वीना के पीछे थ्रेसर चलाने वाला पवन गया था और परिजनों को आशंका है कि उसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है ।