वीडियो: चलती हुई रेल टैंकर से लोगों ने बाल्टी भर-भर कर चोरी किया तेल, दौड़-दौड़कर लाइन लगाकर स्थानियों ने ऐसे निकाला पेट्रोल-डीजल

By आजाद खान | Updated: December 5, 2022 09:23 IST2022-12-05T09:13:44+5:302022-12-05T09:23:46+5:30

वायलर वीडियो में यह देखा गया है कि रेल टैंकर के करीब हर चाभी पर एक शख्स बाल्टी लिए हुए वहां से तेल की चोरी कर रहा है। यही नहीं उन्हें दौड़ते और भागते हुए भी देखा गया है और खाली चाभी से तेल निकालते हुए भी वो लोग दिखाई दिए है।

locals steal oil from oil tanker in bihar bihta use bucket and line to collect petrol diesel viral video | वीडियो: चलती हुई रेल टैंकर से लोगों ने बाल्टी भर-भर कर चोरी किया तेल, दौड़-दौड़कर लाइन लगाकर स्थानियों ने ऐसे निकाला पेट्रोल-डीजल

फोटो सोर्स: Twitter @krishnakakani08

Highlightsबिहार के बिहटा से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ लोग रेल टैंकर से तेली की चोरी कर रहे है। यही नहीं उन्हें दौड़-दौड़ कर लाइन लगाकर चोरी करते हुए देखा गया है।

पटना:बिहार के बिहटा में कुछ लोगों द्वारा रेल की टैंकर से तेल चुराते हुए देखे गए है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को रेल से तेल चोरी करते हुए देखा गया है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ऐसी कोई खबर भी सामने नहीं आई है।  

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहटा के एक ब्रिज पर घटी है जब वहां से रेल टैंकर गुजर रही थी। बिहार में इस तरह की चोरी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रेल के इंजन, लोहे के ब्रिज आदि की चोरी हो चुकी है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक ब्रिज से एक रेल टैंकर गुजर रही है जिसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है। ऐसे में कुछ लोग बाल्टी लगाकर टैंकर से तेल निकालते हुए देखे गए है। वीडियो में एक दो नहीं बल्कि भारी संख्या में लोगो को तेल चोरी करते हुए देखा गया है।

 

यही नहीं कुछ लोग बाल्टी लेकर लाइन भी लगाते हुए देखे गए है और टैंकर के पास से दौड़ते हुए देखे गए है। लोग बाल्टी को लेकर टैंकर से सटे हुए है जिससे उनके साथ दुर्घटना भी घट सकती थी। ऐसे में इस बाक का अभी भी खुलासा नहीं हो पाया है कि लोगों ने टैंकर की चाभी खुद खोल कर तेल निकाला है कि टैंकर पहले से ही खुला है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसारय, यह घटना पटना के एक प्रशासनिक उप-मंडल बिहटा के एक ब्रिज पर घटी है। बताया जा रहा है कि यह रेल टैंकर भरी तेल की टैंकर को लेकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल डिपो में जा रही थी तभी यह घटना घटी है। 

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब बिहार में इस तरीके की चोरी हुई है। इससे पहले बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड में सालों से इस्तेमाल होने वाली दो किलोमीटर रोड की चोरी कर ली गई थी और उसे जोत कर बीज बो दिए गए थे। 

यही नहीं इससे पहले बिहार के बेगुसराय में रेलवे यार्ड से पूरे इंजन चुरा लेने की खबर सामने आई थी और इससे पहले सालों से प्रयोग किया जा रहा एक लोहे के पुल की भी चोरी की खबर सामने आई थी। 

Web Title: locals steal oil from oil tanker in bihar bihta use bucket and line to collect petrol diesel viral video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे