Latehar-Badaun Rape News: 26 वर्षीय शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया, मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2024 16:41 IST2024-05-15T16:40:54+5:302024-05-15T16:41:33+5:30

Latehar-Badaun Rape News: पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि सोमवार को वह नाबालिग छात्रा को पास के जगंल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। मांझी ने बताया कि इसके बाद वह छात्रा को अपने घर ले गया। 

Latehar-Badaun Rape News 26 year old teacher rape nine year old student woman accused Maulvi of rape, case registered | Latehar-Badaun Rape News: 26 वर्षीय शिक्षक ने नौ वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया, मामला दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlightsनाबालिग बच्ची के लापता होने पर उसके परिजन और पड़ोसी उसे ढूंढ़ने लगे।आधी रात के आसपास बच्ची आरोपी के घर पर मिली। बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

Latehar-Badaun Rape News: झारखंड के लातेहार जिले में नौ वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिक्षक की उम्र लगभग 25-26 वर्ष है और वह लड़की को उसके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाता था। पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु चंद्र मांझी ने बताया कि सोमवार को वह नाबालिग छात्रा को पास के जगंल में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। मांझी ने बताया कि इसके बाद वह छात्रा को अपने घर ले गया।

अधिकारी ने बताया कि नाबालिग बच्ची के लापता होने पर उसके परिजन और पड़ोसी उसे ढूंढ़ने लगे और आधी रात के आसपास बच्ची आरोपी के घर पर मिली। उन्होंने बताया कि जब बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मांझी ने बताया कि ट्यूटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। 

दरगाह पर झाड़-फूंक कराने पहुंची महिला ने मौलवी पर बलात्कार का आरोप लगाया, मामला दर्ज

बदायूं जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़े सरकार की दरगाह पर झाड़-फूंक के जरिये इलाज कराने आई महिला ने दरगाह पर चादर बेचने वाले एक कथित मौलवी के खिलाफ बलात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर सोत नदी के किनारे बनी 'बड़े सरकार' की प्रसिद्ध दरगाह मुसलमानों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। यहां मानसिक रोगों का झाड़-फूंक के जरिये इलाज कराने आ रही बिजनौर जिले की रहने वाली एक महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को मंलवार को एक प्रार्थना पत्र दिया।

उन्होंने बताया कि अर्जी में महिला ने कहा है कि वह लगभग एक साल से झाड़-फूंक के जरिये इलाज कराने के लिए बदायूं में रह रही है। उसने आरोप लगाया कि दरगाह में चुनरी और चादर की दुकान लगाने वाला मौलवी राहत ने इलाज के नाम पर झांसा देकर उसे अपने कमरे में ले गया और वहां उससे बलात्कार किया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इसकी वीडियो भी बना ली है। मिश्रा के मुताबिक, आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि राहत आए दिन इलाज के नाम पर उसे अपने कमरे में ले जाकर उससे बलात्कार करता था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी मौलवी राहत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में दरगाह प्रबंधन समिति के किसी जिम्मेदारी पदाधिकारी का बयान नहीं मिल सका है।

Web Title: Latehar-Badaun Rape News 26 year old teacher rape nine year old student woman accused Maulvi of rape, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे