Kotdwar ma murder Crime News: पेट और पीठ पर चाकू से कई वार कर 60 साल की मां को मारा, संपत्ति विवाद में पुत्र ने छोटी बहू पर भी किया हमला, अस्पलात में जूझ रही...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2024 13:16 IST2024-07-20T13:15:39+5:302024-07-20T13:16:37+5:30

Kotdwar ma murder Crime News: शाहिदा अपने छोटे बेटे और बहू के साथ खुमरा बस्ती में ही एक अलग घर में रहती थी।

Kotdwar ma murder Crime News 60 year old mother killed stabbing her stomach back several times knife property son attacked her younger bahu struggling hospital | Kotdwar ma murder Crime News: पेट और पीठ पर चाकू से कई वार कर 60 साल की मां को मारा, संपत्ति विवाद में पुत्र ने छोटी बहू पर भी किया हमला, अस्पलात में जूझ रही...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के वक्त बेटा काम पर गया हुआ था।बहू महिला पर हुए हमले को देखकर बेहोश हो गयी।

Kotdwar ma murder Crime News: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक युवक ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी सौतेली मां की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह लगभग 10 बजे इंदिरानगर आमपड़ाव की खुमरा बस्ती में हुई जहां अशरफ अपनी सौतेली मां शाहिदा (60) के घर पहुंचा और अचानक उसके पेट और पीठ पर चाकू से कई वार कर दिए। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। शाहिदा अपने छोटे बेटे और बहू के साथ खुमरा बस्ती में ही एक अलग घर में रहती थी।

घटना के वक्त उसका बेटा काम पर गया हुआ था जबकि बहू महिला पर हुए हमले को देखकर बेहोश हो गयी। बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाहिदा और अशरफ के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। घटना को अंजाम देने के बाद अशरफ मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

इटावा में जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या की

इटावा जिले के चौविया थाना क्षेत्र के एक गांव में ज़मीनी विवाद में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की लाइसेंसी बंदूक़ से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के थाना चौविया क्षेत्र के रमपुरा मूंज गांव में शुक्रवार की दोपहर खेत जोतने को लेकर चाचा-भतीजे में विवाद हो गया।

वर्मा ने बताया कि विवाद बढ जाने पर चाचा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपने सगे भतीजे राज वीर सिंह (32) को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा आरोपी पक्ष के लोगों को हिरासत मे ले लिया है। एसएसपी ने कहा मामले में जांच की जा रही है।

Web Title: Kotdwar ma murder Crime News 60 year old mother killed stabbing her stomach back several times knife property son attacked her younger bahu struggling hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे