राजस्थान: कोरियाई महिला के साथ जोधपुर में अश्लील हरकत, कैमरे में कैद हुई घटना, गिरफ्तार
By आजाद खान | Updated: April 18, 2023 16:57 IST2023-04-18T16:39:47+5:302023-04-18T16:57:47+5:30
मामले में बोलते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर इसे बेहद घिनौना और शर्मनाक बताया है और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है।

फोटो सोर्स: ANI
जयपुर:राजस्थान के जोधपुर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर एक कोरियाई माहिला को परेशान कर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देखा गया है कि कैसे एक लड़का कोरियाई पर्यटक का पीछा कर रहा है और उसे आपना प्राइवेट पार्ट दिखा रहा है।
ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी वीडियो ट्वीट कर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी पर्यटक को निशाना बनाया गया है, इससे पहले एक विदेशी सैलानी के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी जब वह मुंबई की सड़कों पर शाम को घूमने के लिए निकली थी।
क्या दिखा वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक कोरियाई पर्यटक जोधपुर की गलियों में घूम रही है और कैमरे से वीडियो शूट कर रही है। इतने में वीडियो में एक युवक भी दिखाई दे रहा है जो नीले रंग का टी शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहने हुआ है। ऐसे में विदेशी महिला जहां-जहां जा रही है, वहां वहां वह युवक उसका पीछा करते हुए दिख रहा है।
Rajasthan | A woman foreign tourist blogger had put up a post on her social media that a man had sexually harassed her in Jodhpur. Taking cognizance of this information, we identified the man and arrested him: Dr Amrita Duhan, DCP, Jodhpur East pic.twitter.com/DTAYNXLbeg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 18, 2023
वीडियो के दूसरे हिस्से में युवक को विदेशी महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए देखा गया है। इस दौरान युवक को हंसते हुए भी देखा जा सकता है जिसे देख महिला डर जाती है और चिल्लाते हुए वहां से भाग जाती है। इन सब के बीच कैमरा चालु रहता है और पूरी घटना को कैद करता रहता है।
क्या है पूरा मामला, स्वाति मालीवाल ने भी दी प्रतिक्रिया
बताया जा रहा है कि कोरियाई ब्लॉगर के साथ यह घटना कथित तौर राजस्थान के जोधपुर में हुआ है। दावा है कि जब महिला जोधपुर का सैर कर रही थी तब उसका पीछे एक युवक ने किया था और उसके साथ हर जगह जाता था। अंत में युवक ने महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसे अपना प्राइवेट पार्ट भी दिखाया था।
ऐसे में इस पर एक्शन लेते हुए जोधपुर ईस्ट की डीसीपी डॉ अमृता दूहन ने कहा है कि "एक विदेशी पर्यटक महिला ब्लॉगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी कि जोधपुर में एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस जानकारी का संज्ञान लेते हुए, हमने उस व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।" यही नहीं इस घटना पर स्वाति मालीवाली ने भी एक ट्वीट किया है और इस घटना को बेहद घिनौना और शर्मनाक बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसे लोग हमारे महान देश की छवि खराब कर रहे हैं, इन पर कार्रवाई की जाए।