Koraput: लोक नाटक देखने गई थी 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग?, लघुशंका करने गई तो 4 युवकों ने अगवा किया और पहाड़ी पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 16:20 IST2025-02-11T15:30:41+5:302025-02-11T16:20:38+5:30
Koraput: पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने दोस्तों के साथ गांव में आयोजित ‘जात्रा’ (लोक नाटक) देखने गई थी। इसी दौरान यह घटना हुई।

सांकेतिक फोटो
Koraput: ओडिशा के कोरापुट जिले में 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग से चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात को तब हुई जब लड़की अपने दोस्तों के साथ गांव में आयोजित ‘जात्रा’ (लोक नाटक) देखने गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता लघुशंका के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर गई तो चार युवक उसे अगवा कर पास की एक पहाड़ी पर ले गए और दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपियों के फरार होने पर लड़की घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती बताई।
अधिकारी ने बताया कि परिवार ने सोमवार को लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को रायगड़ा जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा। लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुज्ञानी साहू ने कहा कि पूछताछ के बाद मंगलवार को चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ''पीड़िता की चिकित्सीय जांच कोरापुट जिला मुख्यालय अस्पताल में कराई गई।'' कोरापुट के पुलिस अधीक्षक रोहित वर्मा के नेतृत्व में एक दल मामले की जांच कर रहा है। यह घटना राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की ओडिशा यात्रा के बीच सामने आई, जहां वह 'महिला जन सुनवाई' (सार्वजनिक सुनवाई) करेंगी।