Koraput: लोक नाटक देखने गई थी 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग?, लघुशंका करने गई तो 4 युवकों ने अगवा किया और पहाड़ी पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 16:20 IST2025-02-11T15:30:41+5:302025-02-11T16:20:38+5:30

Koraput: पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने दोस्तों के साथ गांव में आयोजित ‘जात्रा’ (लोक नाटक) देखने गई थी। इसी दौरान यह घटना हुई।

Koraput 14-year-old tribal minor gone watch folk drama When she investigate 4 youths kidnapped took hill gangrape odisha police | Koraput: लोक नाटक देखने गई थी 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग?, लघुशंका करने गई तो 4 युवकों ने अगवा किया और पहाड़ी पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म

सांकेतिक फोटो

Highlightsबाहर गई तो चार युवकों ने उसे अगवा कर पास की एक पहाड़ी पर ले जाकर दुष्कर्म किया।घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।पीड़िता घर पहुंची और जानकारी दी।

Koraput: ओडिशा के कोरापुट जिले में 14 वर्षीय आदिवासी नाबालिग से चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात को तब हुई जब लड़की अपने दोस्तों के साथ गांव में आयोजित ‘जात्रा’ (लोक नाटक) देखने गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता लघुशंका के लिए कार्यक्रम स्थल से बाहर गई तो चार युवक उसे अगवा कर पास की एक पहाड़ी पर ले गए और दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपियों के फरार होने पर लड़की घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती बताई।

अधिकारी ने बताया कि परिवार ने सोमवार को लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को रायगड़ा जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा। लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुज्ञानी साहू ने कहा कि पूछताछ के बाद मंगलवार को चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा, ''पीड़िता की चिकित्सीय जांच कोरापुट जिला मुख्यालय अस्पताल में कराई गई।'' कोरापुट के पुलिस अधीक्षक रोहित वर्मा के नेतृत्व में एक दल मामले की जांच कर रहा है। यह घटना राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर की ओडिशा यात्रा के बीच सामने आई, जहां वह 'महिला जन सुनवाई' (सार्वजनिक सुनवाई) करेंगी।

Web Title: Koraput 14-year-old tribal minor gone watch folk drama When she investigate 4 youths kidnapped took hill gangrape odisha police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे