Kolkata Rape-Murder Case: क्या पॉलीग्राफ टेस्ट से डर गया है संजय रॉय? जानें जेल में अधिकारियों से क्या कहा..., आज होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

By अंजली चौहान | Updated: August 25, 2024 07:51 IST2024-08-25T07:10:22+5:302024-08-25T07:51:45+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के संदिग्ध ने अदालत से कहा कि वह लाई-डिटेक्टर टेस्ट चाहता है।

Kolkata Rape-Murder Case Is Sanjay Roy polygraph test today Know what he said to the officials in jail lie detector test will be conducted today | Kolkata Rape-Murder Case: क्या पॉलीग्राफ टेस्ट से डर गया है संजय रॉय? जानें जेल में अधिकारियों से क्या कहा..., आज होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

Kolkata Rape-Murder Case: क्या पॉलीग्राफ टेस्ट से डर गया है संजय रॉय? जानें जेल में अधिकारियों से क्या कहा..., आज होगा लाई डिटेक्टर टेस्ट

Highlightsपॉलीग्राफ टेस्ट से पहले जेल अधिकारियों से क्या बोला संजय रॉय?कोलकाता मर्डर और रेप केस में संजय रॉय का आज पॉलीग्राफी टेस्टटेस्ट के जरिए आज खुलेगा राज

Kolkata Rape-Murder Case:  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में आज मुख्य आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट होने वाला है। केंद्रीय जांच ब्यरो द्वारा संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार यानि आज होने की संभावना है। बीते शनिवार को यह टेस्ट किन्हीं तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो पाया। लाई डिटेक्टर टेस्ट से पहले आरोपी ने इस जघन्य हत्याकांड के अपने कथित कबूलनामे से पलटते हुए दावा किया कि उसे फंसाया जा रहा है और वह निर्दोष है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, संजय रॉय को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल के सेल नंबर 21 में रखा गया है। वह सेल में अकेले हैं। कड़ी निगरानी रखने के लिए उनके सेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

इस मामले से परिचित जेल अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय रॉय ने जेल के सुरक्षा गार्डों से कहा कि वह बलात्कार और हत्या के बारे में कुछ नहीं जानता।

हालांकि, कोलकाता पुलिस के अनुसार, संजय रॉय ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की बात कबूल की थी।

ऐसे में सीबीआई द्वारा पॉलीग्राफ टेस्ट के जरिए सच पता लगाने का काम किया जा रहा है। 24 अगस्त को संजय रॉय, समेत छह लोगों का टेस्ट होना था लेकिन संजय को छोड़ सभी का टेस्ट पूरा हो गया है।  

शुक्रवार को, उसने सियालदह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत के समक्ष इसी तरह के दावे किए। उसने न्यायाधीश से कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए परीक्षण के लिए सहमत है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

हालांकि, सीबीआई और पुलिस को उनके बयानों में बहुत सी विसंगतियां मिलीं। एक अधिकारी ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि वह अपने चेहरे पर लगी चोटों और अपराध के समय इमारत में अपनी मौजूदगी के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दे सका।

अधिकारी ने कहा, "वह जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। वह अपने चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगी ताजा चोटों और अपराध से कुछ मिनट पहले सुबह 4.03 बजे अपराध स्थल की ओर जाने वाले गलियारे में उसकी मौजूदगी दिखाने वाले सीसीटीवी फुटेज के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।"

संजय रॉय की मनोविश्लेषणात्मक प्रोफाइलिंग में पाया गया कि वह एक विकृत व्यक्ति और पोर्नोग्राफी का गंभीर आदी था। एक सीबीआई अधिकारी ने एक डॉक्टर के हवाले से कहा कि उसके अंदर जानवरों जैसी प्रवृत्ति थी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह बताया कि संजय रॉय ने उस अपराध के लिए कोई पश्चाताप नहीं दिखाया, जिससे राष्ट्रीय आक्रोश फैल गया। उसने बिना किसी पश्चाताप के जांच एजेंसी को पूरा अपराध बताया। अधिकारी ने एजेंसी को बताया, "उस व्यक्ति ने कोई पश्चाताप नहीं दिखाया और बिना किसी रुकावट के पूरे घटनाक्रम का हर छोटी-बड़ी बात बता दी। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कोई पश्चाताप नहीं था।"

Web Title: Kolkata Rape-Murder Case Is Sanjay Roy polygraph test today Know what he said to the officials in jail lie detector test will be conducted today

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे