CID करेगी कोलकाता बम ब्लास्ट मामले की जांच, उठ रहे सवाल, कहीं तृणमूल कांग्रेस तो नहीं हादसे के पीछे

By भाषा | Updated: October 3, 2018 16:30 IST2018-10-03T16:30:51+5:302018-10-03T16:30:51+5:30

सीआईडी (अभियान) के डीआईजी निशांत परवेज ने को बताया, “दमदम के नगर बाजार विस्फोट मामले में हमने जांच का जिम्मा ले लिया है।

kolkata blast: CID investigate case against unknown people | CID करेगी कोलकाता बम ब्लास्ट मामले की जांच, उठ रहे सवाल, कहीं तृणमूल कांग्रेस तो नहीं हादसे के पीछे

CID करेगी कोलकाता बम ब्लास्ट मामले की जांच, उठ रहे सवाल, कहीं तृणमूल कांग्रेस तो नहीं हादसे के पीछे

कोलकाता, तीन अक्टूबर: पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने शहर के नगर बाजार इलाके में मंगलवार को हुए विस्फोट की जांच अपने हाथों में ले ली है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस विस्फोट में एक लड़के की मौत हो गई थी और नौ अन्य लोग घायल हो गए थे।

पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान

बैरकपुर पुलिस ने पहले ही इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। सीआईडी (अभियान) के डीआईजी निशांत परवेज ने पीटीआई-भाषा को बताया, “दमदम के नगर बाजार विस्फोट मामले में हमने जांच का जिम्मा ले लिया है। हमारे अधिकारी जांच शुरू करने के लिए जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेंगे।”

हो रही है फॉरेंसिक जांच

नगर बाजार विस्फोट में किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, यह पता लगाने के लिए मौके से नमूने इकट्ठे किए गए हैं। फॉरेंसिक जांच की जा रही है। बैरकपुर पुलिस कमीश्नरेट के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

क्या विस्फोट तृणमूल कांग्रेस में आपसी झगड़े का नतीजा?

अधिकारी ने कहा, “आस-पड़ोस की दुकानों के साथ-साथ यातायात पुलिस से ली गई सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जांच के लिए नजदीक के इलाके में रह रहे लोगों को भी सवाल-जवाब के लिए बुलाया गया है।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में अहम साबित हो सकती है।

यह पूछने पर कि क्या यह विस्फोट तृणमूल कांग्रेस में आपसी झगड़े का नतीजा है, उन्होंने कहा कि इस वक्त कुछ भी अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा, “हम इसके लिए जिम्मेदार किसी की भी पहचान नहीं कर पाए हैं। यह कहना बहुत मुश्किल है कि वह किसी खास राजनीतिक संगठन से है या नहीं। हमारी जांच अभी बहुत शुरुआती चरण में है और अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है।”

पुलिस ने मंगलवार को इसे कम तीव्रता वाला विस्फोट बताया था जो एक इमारत के भूतल पर मौजूद फल की दुकान के बाहर हुआ था। इसी इमारत में दक्षिण दमदम नगर निकाय के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के नेता पंचू रॉय का कार्यालय भी है। तृणमूल कांग्रेस ने विस्फोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था और आरोप लगाया था कि इसका मकसद रॉय को निशाना बनाना था।

Web Title: kolkata blast: CID investigate case against unknown people

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे