फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान ताे छत्तीसगढ़ से बिहार पहुंची गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने दिया धोखा, लड़के के भाई, पिता और रिश्तेदार ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2022 17:28 IST2022-04-19T17:27:23+5:302022-04-19T17:28:15+5:30

बिहार के किशनगंज का मामला है. पीड़िता ने प्रेमी का पिता, उसके बड़ा भाई, उसका रिश्तेदार और खुद प्रेमी को सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का आरोपी बनाया है.

Kishanganj Love Facebook reach Bihar from Chhattisgarh Girlfriend lover, brother, father and relative gang-raped police | फेसबुक पर प्यार चढ़ा परवान ताे छत्तीसगढ़ से बिहार पहुंची गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने दिया धोखा, लड़के के भाई, पिता और रिश्तेदार ने किया सामूहिक दुष्कर्म, जानें

लड़की को शादी का प्रलोभन देकर दानिश इकबाल ने भी उसके साथ मर्जी के खिलाफ शरीरिक शोषण किया.

Highlightsफेसबुक सर्च के दौरान उसे आरिज इकबाल, बहादुरगंज निवासी से दोस्ती हुई.आरोपी युवक बहादुरगंज से छत्तीसगढ़ पहुंच गया. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया.

पटनाः छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक लड़की के लिए फेसबुक के माध्यम से प्यार करना काल बन गया. बिहार के किशनगंज के रहने वाले प्रेमी ने प्रेम जाल में फंसाकर यहां ले आया और उसके साथ अपने घर परिवार व रिश्तेदारों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

 

पीड़िता किसी तरह स्थानीय थाने पहुंचकर जो आरोप लगाई है, उससे पुलिस वाले भी सकते में आ गए हैं. पीड़िता ने प्रेमी का पिता, उसके बड़ा भाई, उसका रिश्तेदार और खुद प्रेमी को सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का आरोपी बनाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना में दिए गए अपने लिखित बयान में कहा है कि फेसबुक सर्च के दौरान उसे आरिज इकबाल, बहादुरगंज निवासी से दोस्ती हुई. इसके बाद आरोपी युवक बहादुरगंज से छत्तीसगढ़ पहुंच गया. वहां उसको(पीड़िता) शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया.

इसके बाद आरोपी युवक उसे अपने साथ बहादुरगंज स्थित अपने घर ले कर पहुंचा. यहां आरोपी युवक के पिता ने लड़की से कहा कि उसे बडे़ बेटे दानिश इकबाल से शादी करनी होगी. लड़की को शादी का प्रलोभन देकर दानिश इकबाल ने भी उसके साथ मर्जी के खिलाफ शरीरिक शोषण किया. बात यहीं तक नहीं रुकी.

आरोप हैं कि आरिज इकबाल के पिता मुंतजिर आलम ने भी लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद प्रेमी के एक रिश्तेदार ने भी दुष्कर्म किया. पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता किसी तरह उन लोगों के चंगुल से निकलकर एसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

Web Title: Kishanganj Love Facebook reach Bihar from Chhattisgarh Girlfriend lover, brother, father and relative gang-raped police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे