5 रुपये की बीड़ी उधार ना देने पर दो भाईयों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 24, 2018 09:01 IST2018-08-24T08:59:45+5:302018-08-24T09:01:59+5:30

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में कहासुनी में 21 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। 21 साल के गौरव की हत्या उधार बीड़ी का बंडल देने से मना करने पर कर दी गई है।

killed boy in delhi for over Rs 5 beedi packet in Delhi | 5 रुपये की बीड़ी उधार ना देने पर दो भाईयों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

5 रुपये की बीड़ी उधार ना देने पर दो भाईयों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली, 24 अगस्त: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में कहासुनी में 21 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। 21 साल के गौरव की हत्या उधार बीड़ी का बंडल देने से मना करने पर कर दी गई है। 

खबर के अनुसार पुलिस ने गौरव के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस का इस मामले पर कहना है कि जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं वह मृतक के रिश्तेदार हैं। ये  घटना नजफगढ़ इलाके में झुग्गी लाल स्टेडियम के समीप हुई।

 यहां एक महिला परचून की दुकान चलाती है। गुरुवार(23 अगस्त) को महिला अपनी इसी दुकान पर बैठी हुई थी। इस दौरान राहुल और कुणाल नाम के दो युवक वहां आकर 5 रुपए की उधार बीड़ी मांगने गए। इस पर महिला ने उधार देने मना कर दिया । 

साथ ही महिला ने पुराने उधार को चुकाने की बात भी कही। लेकिन दोनों लड़के महिला के बहस करने लगे और कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच बात जब बढ़ने लगी तो महिला के बेटे गौरव ने बाहर आकर युवकों का विरोध किया और उनसे कहासुनी करने लगा। कहा जा रहा है कि इसी बीच कुणाल और राहुल और गौरव को चाकू घोप दिया। 

दोनों घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के पास आस पास के लोग गौरव को अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: killed boy in delhi for over Rs 5 beedi packet in Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे