khunti Crime News: आंगन में चिकन पका रहा था सुकरा मल्लाह, चचेरे भाई लूटो ने लाठी और धारदार हथियार से हमला कर ली जान, बचाने आई पत्नी को मार डाला, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2024 18:16 IST2024-07-13T18:15:35+5:302024-07-13T18:16:13+5:30

khunti Crime News: चचेरे भाई लूटो मल्लाह ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। लूटो ने सुकरा पर कथित तौर पर एक धारदार हथियार से भी हमला किया।

khunti Crime News Sukra Mallah cooking chicken courtyard cousin Luto attacked stick sharp weapon killed his wife save him know | khunti Crime News: आंगन में चिकन पका रहा था सुकरा मल्लाह, चचेरे भाई लूटो ने लाठी और धारदार हथियार से हमला कर ली जान, बचाने आई पत्नी को मार डाला, जानिए

सांकेतिक फोटो

Highlightsगंभीर रूप से जख्मी हो गया और दम तोड़ दिया। पत्नी उसे बचाने के लिए आगे आई तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। लूटो को रोकने की कोशिश में सुकरा की मां और बेटा भी घायल हो गया।

khunti Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में जमीन विवाद को लेकर एक दंपती की उनके ही परिवार के एक सदस्य ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार शाम को रनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झोरा टोली गांव में घटी। तोरपा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि सुकरा मल्लाह अपने आंगन में चिकन पका रहा था, तभी उसके चचेरे भाई लूटो मल्लाह ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लूटो ने सुकरा पर कथित तौर पर एक धारदार हथियार से भी हमला किया।

जिससे वह (सुकरा) गंभीर रूप से जख्मी हो गया और दम तोड़ दिया। केरकेट्टा ने कहा, "जब सुकरा की पत्नी उसे बचाने के लिए आगे आई तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। लूटो को रोकने की कोशिश में सुकरा की मां और बेटा भी घायल हो गया।" आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना ज़मीन को लेकर पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।

Web Title: khunti Crime News Sukra Mallah cooking chicken courtyard cousin Luto attacked stick sharp weapon killed his wife save him know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे