खोवाईः 17 वर्षीय लड़की से अंतर और हिरन मिया ने किया सामूहिक दुष्कर्म, किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गयी थी पीड़िता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2025 21:55 IST2025-07-29T21:54:55+5:302025-07-29T21:55:57+5:30

Khowai: पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान अंतर मिया के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Khowai 17 year old girl gang raped Antar and Hiran Miya victim gone grocery store buy some items tripura police | खोवाईः 17 वर्षीय लड़की से अंतर और हिरन मिया ने किया सामूहिक दुष्कर्म, किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गयी थी पीड़िता

सांकेतिक फोटो

Highlightsदूसरा आरोपी हिरन मिया फरार है और उसकी तलाश जारी है।थाने ले जाकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Khowai:त्रिपुरा के खोवाई जिले में दो लोगों ने 17 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात तुईकरमा इलाके में उस समय हुई, जब लड़की किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गयी थी। तेलियामुरा थाना प्रभारी जयंत डे ने बताया, “लड़की पश्चिम मुस्लिम पारा में एक दुकान से सामान लेने जा रही थी। रास्ते में दो लोग उसका अपहरण कर उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उससे दुष्कर्म किया।” पुलिस ने बताया कि एक आरोपी की पहचान अंतर मिया के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, दूसरा आरोपी हिरन मिया फरार है और उसकी तलाश जारी है। डे ने बताया, “जब पीड़िता मदद के लिए चिल्ला रही थी, तब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। उसे थाने ले जाकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।” उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Khowai 17 year old girl gang raped Antar and Hiran Miya victim gone grocery store buy some items tripura police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे