बर्थडे सेलिब्रेश्न पर केक के बजाय तरबूज के काटने पर स्कूल टीचरों ने जताई सख्त नाराजगी, स्टाफ रूम में अकेले बुलाकर कर स्टूडेंट की खूब पिटाई, मामला दर्ज
By आजाद खान | Updated: March 20, 2022 14:48 IST2022-03-20T14:39:00+5:302022-03-20T14:48:26+5:30
मामले में स्कूल का कहना है कि ये आरोप सिरे से गलत है और इसे केवल स्कूल की छवि को खराब करने के लिए किया गया है।

बर्थडे सेलिब्रेश्न पर केक के बजाय तरबूज के काटने पर स्कूल टीचरों ने जताई सख्त नाराजगी, स्टाफ रूम में अकेले बुलाकर कर स्टूडेंट की खूब पिटाई, मामला दर्ज
पलक्कड़ो:केरल के पलक्कड़ो में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां के एक निजी स्कूल में जन्मदिन मनाने पर एक छात्र की पिटाई की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, छात्र के अपने जन्मदिन पर स्कूल में तरबूज काटने से नाराज टीचरों ने उसकी पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में छात्र को कुछ चोटें भी आई है जिसका इलाज इलाके के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना को स्कूल सिरे से नकार रहा है और इसे बाहरी लोगों की शाजिश बता रहा है।
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना केरल के पलक्कड़ो के एक निजी स्कूल में घटी है। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल में पढ़ने वाले श्रेयस ने यह फैसला किया था कि वह अपना जन्मदिन अपने स्कूल में ही मनाएगा। इसके लिए उसने अपने दोस्तों को भी दावत दी और सभी को इंवाइट किया था। वह इस जन्मदिन को खास बनाना चाहता था इसलिए वह केक के बजाय तरबूज को बर्थडे सेलिब्रेश्न पर इस्तेमाल करना चाहता था। इसके लिए योजना बनाई गई और केक के बजाय तरबूज को जन्मदिन पर काटा गया। स्कूल में तरबूज को काटकर बर्थडे सेलिब्रेश्न की बात टीचरों को नहीं भाी थी और वे इसके खिलाफ थे।
स्टाफ रूम में टीचरों ने की छात्र की पिटाई
जानकारी के अनुसार, बर्थडे सेलिब्रेश्न से नाराज टीचरों ने श्रेयस को स्टाफ रूम में बुलाया और कथित तौर पर उसकी खूब पिटाई की जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आई थी। इस घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं स्कूल के अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे बाहरी लोगों द्वारा स्कूल की छवि को खराब करने की बात कही है। हालांकि इस मामले में टीचरों पर केस दर्ज कर लिया गया है।