रेप के आरोपी अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ केरल पुलिस ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस, जानिए इसके बार में

By अनिल शर्मा | Updated: May 6, 2022 12:48 IST2022-05-06T12:35:07+5:302022-05-06T12:48:41+5:30

एक महिला ने विजय बाबू पर नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला कोझिकोड की रहने वाली है और अभिनेता की सहयोगी रही है।

Kerala Police issues blue corner notice against rape accused actor Vijay Babu know about it | रेप के आरोपी अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ केरल पुलिस ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस, जानिए इसके बार में

रेप के आरोपी अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ केरल पुलिस ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस, जानिए इसके बार में

Highlights कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया कि अभिनेता को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगेबताया जा रहा है कि रेप के आरोपी विजय बाबू इस वक्त दुबई में हैं

कोच्चिः अभिनेता विजय बाबू के खिलाफ रेप केस की जांच कर रही कोच्चि पुलिस के अनुरोध पर उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया कि अभिनेता को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि एक महिला ने विजय बाबू पर नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला कोझिकोड की रहने वाली है। महिला ने 22 अप्रैल को शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें उसने आरोप लगाते हुए कहा कि कोच्चि के एक फ्लैट में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और उसे पीटा गया। 

महिला के आरोपों के बाद अभिनेता विजय बाबू अपने फेसबुक में इस बात का दावा किया पीड़ित महिला ने बल्कि असली पीड़ित वह खुद हैं। उन्होंने महिला के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करने की बात कही थी। विजय ने कहा था कि वह सभी आरोपों का जवाब कोर्ट में देंगे। अभिनेता ने यह भी कहा कि उनके पास महिला के मैसेज के कई स्क्रिन शॉट मौजूद हैं।  

वहीं कोच्चि पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ पीड़िता का नाम उजागर करने को लेकर एक दूसरा मामला भी दर्ज किया है। खबर है कि विजय बाबू इस वक्त दुबई में हैं। केरल पुलिस उन्हें देश वापस लाने के प्रयास में लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है। इस बीच अभिनेता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि इंटरपोल किसी अपराध को लेकर किसी व्यक्ति की पहचान, लोकेशन या गतिविधियों की सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी जुटाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है। 

Web Title: Kerala Police issues blue corner notice against rape accused actor Vijay Babu know about it

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे