केरल: ट्रेन में चढ़ने को लेकर पैसेंजर ने दूसरे यात्री को लगाई आग, 3 लोगों की मिली है लाश, 8 घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2023 10:23 IST2023-04-03T10:00:56+5:302023-04-03T10:23:31+5:30
घटना पर बोलते हुए रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ''प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर आग लगाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। झुलसे हुए तीन लोगों को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हो गई।’’

फोटो सोर्स: ANI
तिरुवनंतपुरम:केरल के कोझिकोड में रविवार को एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति को आग लगा दी है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। ऐसे में आग बुझाने के कारण आठ लोग घायल हुए है जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।
एएनआई के अनुसार, पुलिस को घटनास्थल पर एक बच्चा समेत तीन और लोगों की लाश मिली है जिसकी पहचान मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफल के रूप में हुई है। ऐसे में घटनास्थल पर फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम भी पहुंच गई है और इसकी जांच कर रही है। रेल सूत्रों के अनुसार, यह घटना ट्रेन के डी1 कंपार्टमेंट में घटी है जिसके बाद जरूरी जांच किए गए थे और ट्रेन को रवाना किया गया था। ऐसे में इस मामले में पुलिस और आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
शुरुआती खबरों के अनुसार, संदेह है कि दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई है। ऐसे में कोझिकोड पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के यात्रियों द्वारा आपातकालीन चेन खींचे जाने के बाद ट्रेन धीमी होने पर वह व्यक्ति फरार हो गया। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
क्या है पूरा मामला
एएनआई के अनुसार, दो यात्रियों के बीच कहा सुनी हुई थी जिसके बाद एक यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था। ऐसे में ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री आग को बुझाने लगे थे जिस कारण कई पैसेंजर पर भी घायल हो गए थे। इन घायलों नें तीन महिलाएं भी थी।
सूत्रों के मुताबिक, घायलों के रूप में थलासेरी के अनिल कुमार, उनकी पत्नी सजीशा, उनके बेटे अद्वैत, कन्नूर के रूबी और त्रिशूर के राजकुमार की पहचान की गई है। ऐसे में मामले की आगे की जांच की जा रही है।
Kozhikode, Kerala | Forensic experts reached the spot where the bodies of three people including that of a child were found near a railway track. pic.twitter.com/154A3r3EFU
— ANI (@ANI) April 3, 2023
झुलसे हुए तीन लोगों को आरपीएफ ने अस्पताल में कराया गया है भर्ती- अधिकारी
सूत्रों के मुताबिक, घटना रात करीब नौ बजकर 45 मिनट पर हुई जब ट्रेन कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची थी। यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी और आग बुझाई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''प्रारंभिक सूचना के अनुसार कथित तौर पर आग लगाने वाला व्यक्ति घटना के बाद फरार हो गया। झुलसे हुए तीन लोगों को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया और आवश्यक निरीक्षण के बाद ट्रेन रवाना हो गई।’’