मां का रेप करने की कोशिश कर रहा था दो पत्नियों वाला रिश्तेदार, बेटियों ने उतार दिया मौत के घाट, लाश को कुएं में फेंका

By आजाद खान | Updated: December 29, 2021 15:38 IST2021-12-29T15:33:09+5:302021-12-29T15:38:21+5:30

मामले में पुलिस ने बताया कि इस हत्या के बाद दोनों नाबालिगों ने थाने में आकर खुद को सरेंडर कर दिया था।

kerala crime news two minor were booked for murder of 70 years old relative who try to rape their mother dumped body into well | मां का रेप करने की कोशिश कर रहा था दो पत्नियों वाला रिश्तेदार, बेटियों ने उतार दिया मौत के घाट, लाश को कुएं में फेंका

मां का रेप करने की कोशिश कर रहा था दो पत्नियों वाला रिश्तेदार, बेटियों ने उतार दिया मौत के घाट, लाश को कुएं में फेंका

Highlightsदो नाबालिगों पर आरोप है कि उन लोगों ने एक 70 साल के एक बुजुर्ग की हत्या कर दी है।पुलिस का कहना है कि इस हत्या में दोनों नाबालिगों समेत उनकी मां भी शामिल है। मृत बुजुर्ग के परिवार वालों की शिकायत पर दोनों नाबालिगों की गिरफ्तारी हुई है।

क्राइम अलर्ट:केरल से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर दो नाबालिगों ने एक 70 साल के एक बुजुर्ग को जान से मार दिया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब मृत बुजुर्ग नाबालिगों की मां का रेप कर रहा था और वे उसे रोकने की कोशिश कर रही थीं। बुजुर्ग ने जब उनकी बात नहीं सुनी और उनकी मां के साथ जबरदस्ती करता रहा, तब नाबालिगों ने उस पर हमला कर उसे जान से मार दिया। पुलिस ने दो नाबालिगों समेत उसकी मां पर हत्या में शामिल होने के कारण मामला दर्ज किया है और दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह केस वायनाड के आम्बलवायल थाना में दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना तब घटी जब दोनों नाबालिग अपने घर में खेल रही थीं। उसी समय घर में पहले से मौजूद मौसी के पति ने उसकी मां से जबरदस्ती करने लगा। इस पर दोनों ने इसका विरोध किया और बुजुर्ग को रोकना चाहा, लेकिन उसने उनकी एक भी बात न सुनी और उसकी मां के साथ बदसलूकी करते रहा। अपनी मां पर हो रहे अत्याचार और जबरदस्ती को वे बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसके बात बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों नाबालिग अपनी मां के साथ थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। 

लाश को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया

पुलिस के मुताबिक, इस हत्या के बाद दोनों नाबालिग ने अपनी मां के साथ मिलकर लाश को ठिकाने भी लगा दिया था। उन लोगों ने लाश को एक बोरी में डालकर पास के एक कुएं में डाल दिया। पुलिस का यह भी कहना था कि इस मामले में बुजुर्ग के घर वालों ने शिकायत की थी जिसपर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
 

Web Title: kerala crime news two minor were booked for murder of 70 years old relative who try to rape their mother dumped body into well

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे